इंग्लैंड रवाना होंगे 18 भारतीय खिलाड़ी! अंग्रेजों की धरती पर खेलेंगे 5 मैच की लंबी टेस्ट सीरीज
Published - 02 Feb 2025, 09:16 AM

Table of Contents
Team India: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद भारत का लॉर्ड्स में WTC फाइनल खेलने का सपना टूट गया है। ऐसे में अब अगली बार टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी। भारत का नया WTC चक्र जून में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होगा। भारत इंग्लिश टीम के खिलाफ उसकी ही धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। ऐसे में टेस्ट फॉर्मेट के लिए यह टीम इंडिया का पहला विदेशी दौरा होगा। आइए आपको बताते हैं कि इसके लिए 18 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है....?
रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ Team India की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/01/E2oVNEfLsiOiBcVXiMno.png)
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर आ सकती थी। लेकिन अब इसकी संभावना कम है। क्योंकि उनकी फिटनेस के कारण बीसीसीआई अभी उन्हें यह जिम्मेदारी देने से बच रही है। बाकी युवा खिलाड़ी अभी इस जिम्मेदारी के लिए पर्याप्त परिपक्व नहीं हैं। यही वजह है कि रोहित शर्मा फिलहाल कप्तान बने रह सकते हैं। उम्मीद थी कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद उनसे कप्तानी छीनी जा सकती है। लेकिन फिलहाल ऐसा संभव नहीं लग रहा है।
करुण नायर और पुजारा की वापसी संभव
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा भी लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर सकते हैं। वे लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद चयनकर्ता उनके नाम पर विचार कर सकते हैं। उनके अलावा करुण नायर के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। क्योंकि इस खिलाड़ी ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा खेल दिखाया था। ऐसे में उनकी हो सकती है।
तनुश कोटियन को मिल सकता है डेब्यू
मयंक अग्रवाल की भी टीम इंडिया (Team India) में एंट्री हो सकती है। उन्होंने विजय हजारे में भी अच्छी बल्लेबाजी दिखाई थी। इसके अलावा युवा खिलाड़ियों में हर्षित राणा का भी चयन हो सकता है। उनके अलावा तनुश कोटियन फिर से इंग्लैंड के खिलाफ उतर सकते हैं। मालूम हो कि आर अश्विन के संन्यास के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India 18 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, तनुष कोटियन, करुण नायर, सरफराज खान, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, और मोहम्मद सिराज।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
ये भी पढ़िए :कोच गौतम गंभीर की बढ़ी टेंशन, इंग्लैंड वनडे सीरीज से स्टार खिलाड़ी बाहर! हर्षित राणा करेंगे रिप्लेस
Tagged:
team india Ind vs Eng karun nair Rohit Sharma