रिंकू सिंह हुए टूर्नामेंट से बाहर, इस विस्फोटक खिलाड़ी को केकेआर ने बनाया टीम का हिस्सा
Published - 04 Apr 2021, 08:20 AM

IPL 2021 को शुरु होने में कुछ ही दिन बचे हुए हैं। आगामी सीजन के शुरु होने से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स के दाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह घुटने की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने गुरकीरत सिंह मान (Gurkeerat Singh)को अपनी टीम में शामिल किया है। इस खिलाड़ी ने घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
रिंकू सिंह की जगह Gurkeerat Singh बने KKR का हिस्सा
कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा उत्तर प्रदेश के लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ रिंकू सिंह घुटने में लगी चोट के कारण आईपीएल 2021 से बाहर हो गए हैं। ऐसे में कोलकाता ने उनके विकल्प के तौर पर स्पिन ऑलराउंडर गुरकीरत सिंह मान को अपनी टीम में शामिल किया है।
गुरकीरत ने पिछले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आठ मैचों में वह सिर्फ 71 रन ही बना सके. इसके बाद आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। जिसके बाद नीलामी में Gurkeerat Singh को किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रह गए।
कैसा रहा है अब तक का प्रदर्शन
गुरकीरतमान सिंह (Gurkeerat Singh) ने 2016 में भारत के लिए डेब्यू किया था। जहां वह सिर्फ 3 ही मैच खेल सके और उसमें उन्होंने 13 ही रन बनाए और एक भी विकेट नहीं निकाल सके। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया। गुरकीरत सिंह मान आईपीएल 2019 और 2020 में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे।
मगर आईपीएल 2021 में उन्होंने ऑक्शन में 50 लाख की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रह गए। मगर अब केकेआर ने उन्हें रिंकू सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया है। विजय हजारे टूर्नामेंट में मान ने तमिलनाडु के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। बताते चलें, केकेआर को 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलना है।
Tagged:
आईपीएल 2021 कोलकाता नाइट राइडर्स