KKR vs GT: कोलकाता को घर में दर्द देने के लिए शुभमन गिल ने रचा चक्रव्यूह, इस प्लेइंग-XI के साथ देंगे रहाणे को चुनौती, प्लेऑफ में जगह पक्की!

Published - 20 Apr 2025, 12:37 PM

KKR vs GT (1)

KKR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 37वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ने जा रही है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा, जिसे जीतकर शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ़ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी। दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए पिछले मैच में गुजरात की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल की दिखी थी। इसके बाद आइए जानते हैं कि KKR vs GT मैच के लिए जीटी की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है? क्या कप्तान इसमें कोई बदलाव करेंगे या नहीं?

गुजरात की सलामी जोड़ी में होगा बदलाव!

गुजरात टाइटंस की ओर से पारी का आगाज करने के लिए युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) आएंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज का आईपीएल 2025 (IPL 2025) में प्रदर्शन दमदार रहा है। अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से वह टीम को मजबूती प्रदान करते नजर आ रहे हैं। इस समय वह में सात मैचों में 365 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। उनका साथ देने के लिए कप्तान शुभमन गिल मैदान पर उतरेंगे। लेकिन पिछले मैच में वह अच्छी पारी में खेलने में विफल रहे थे। इसलिए उनका मकसद KKR vs GT मैच में विस्फोटक पारी खेल शानदार वापसी करने का होगा।

मिडिल ऑर्डर में नजर आएंगे ये खिलाड़ी

jos buttler ipl

गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) के मिडिल ऑर्डर की बात की जाए तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर आएंगे। दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मुकाबले में 97 रनों की नाबाद पारी खेल उन्होंने गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया। चौथे नंबर पर शेर्फन रदरफोर्ड अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरेंगे। पिछले मैच में उन्होंने 43 रन बनाए थे और जोस बटलर के साथ महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी की थी। पांचवें नंबर पर राहुल तेवतिया को भेजा जा सकता है। शाहरुख खान और राशिद खान फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं।

इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

KKR vs GT मैच के लिए गुजरात टाइटंस अपने गेंदबाजी विभाग में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेगी। मोहम्मद सिराज, अरशद खान, इशान्त शर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। राशिद खान और साई किशोर टीम के स्पिनर होंगे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 29 वर्षीय भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कातिलाना गेंदबाजी कर बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया था। चार ओवर डालते हुए उन्होंने 41 रन खर्च कर चार सफलताएं हासिल की थी।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-XI: साई सुदर्शन, शुभमन गिल, जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान,शाहरुख़ ख़ान,अरशद ख़ान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। इम्पैक्ट प्लेयर: इशान्त शर्मा

यह भी पढ़ें: 36 मैच होने के साथ ही प्लेऑफ की रेस हुई साफ, इन 4 टीमों को लगा बड़ा झटका, अब किसी भी हाल में नहीं कर पाएंगी क्वॉलिफाई

यह भी पढ़ें: "उसके जाने का टाइम आ गया है...", रोहित शर्मा के संन्यास पर सहवाग ने दिया बड़ा अपडेट, बताया किस दिन कह रहे अलविदा

Tagged:

shubman gill KKR VS GT Sai Sudharsan IPL 2025