ENG vs NED: "अब तुम्हारा क्या होगा पड़ोसियों", पाकिस्तान से भिड़ने से पहले फॉर्म में लौटी इंग्लैंड, तो भारतीय फैंस ने उड़ाई खिल्ली
ENG vs NED: "अब तुम्हारा क्या होगा पड़ोसियों", पाकिस्तान से भिड़ने से पहले फॉर्म में लौटी इंग्लैंड, तो भारतीय फैंस ने उड़ाई खिल्ली

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड टीम (ENG vs NED) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। पुणे के मैदान पर दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का 40वां मुकाबला खेला गया, जिसमें इंग्लिश खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। पूरा टूर्नामेंट शर्मनाक प्रदर्शन करने के बाद जोस बटलर की टीम ने धमाकेदार वापसी की और 160 रन से मैच पर कब्जा किया। लेकिन इंग्लैंड के मैच (ENG vs NED) जीतने के बाद भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम का मजाक उड़ाते नजर आए। 

ENG vs NED: इंग्लैंड ने दर्ज की धमाकेदार जीत 

ENG vs NED (1)

8 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में इंग्लैंड (ENG vs NED) के खिलाड़ियों ने धुआंधार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक सभी ने टीम को जीत दिलाने के लिए जी-जान लगा दी। इस परफ़ोर्मेंस के साथ ही जोस बटलर एंड कंपनी ने फ़ॉर्म में वापिस के संकेत दे दिए। हालांकि, इस वजह से पाकिस्तान टीम की मुश्किलें काफी बढ़ गई, जिसके चलते भारतीय फैंस ने पूरी टीम के जमकर मजे लिए।

दरअसल, पाकिस्तान टीम ने अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। उसको नॉकआउट राउंड में जगह बनाने के लिए लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला जीतना होगा और इस मैच में उसका सामना इंग्लैंड से होगा। ऐसे में नीदरलैंड्स के खिलाफ इंग्लैंड टीम का विस्फोटक प्रदर्शन देख पाकिस्तान फैंस के बीच डर का माहौल पैदा हो गया है, जिसका मजाक भारतीय फैंस ने उड़ाया।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत 11 नवंबर को होगी। वहीं, अगर मैच (ENG vs NED) की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने बेन स्टोक्स (108) की शतकीय पारी की मदद से 399 रन बनाए। जवाब में गेंदबाजों ने नीदरलैंड्स की पारी को 37.2 ओवर में खत्म कर दिया। इस दौरान टीम 179 रन ही बना सकी और 160 रन से मुकाबला हार गई।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ENG vs NED: भारतीय फैंस ने लिए पाकिस्तान टीम के मजे