अजीत अगरकर ने इस खिलाड़ी के साथ की बेईमानी, वर्ल्ड कप 2023 में मौका देने का वादा कर निकाल फेंका बाहर

Published - 09 Sep 2023, 10:52 AM

अजीत अगरकर ने इस खिलाड़ी के साथ की बेईमानी, वर्ल्ड कप 2023 में मौका देने का वादा कर निकाल फेंका बाहर

Ajit Agarkar: वनडे विश्व कप 2023 के लिए बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. टीम वही है जो एशिया कप खेल रही है और जिसे अधिकांश क्रिकेट विशेषज्ञों ने अपनी संभावित टीम के रुप में जगह दी थी. हालांकि विश्व कप के लिए घोषित टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है जिसे अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने विश्व कप के संभावितों में बताया.

इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका

Tilak Varma
Tilak Varma

एशिया कप 2023 की टीम की घोषणा करते हुए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने तिलक वर्मा (Tilak Varma) पर अपनी राय रखते हुए कहा था, 'तिलक वर्मा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और काफी संभावनाओं से भरे हुए हैं अगर उनका प्रदर्शन एशिया कप में अच्छा रहता है तो फिर उन्हें एशियन गेम्स की टीम से बाहर रखा जाएगा और विश्व कप टीम में शामिल किया जाएगा.' अगरकर ने ये बयान जरुर दिया था लेकिन विश्व कप की टीम में तिलक वर्मा को शामिल नहीं किया गया है.

पहले 2 मैचों में प्लेइंग XI में नहीं बनी जगह

Tilak Varma
Tilak Varma

एशिया कप 2023 के लिए चुने गए तिलक वर्मा पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ हुए मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं रहे हैं. आगे के मैचों में भी उनका प्लेइंग XI में शामिल होना मुश्किल है. ऐसे में उनका वनडे डेब्यू नहीं हो पाएगा. बता दें कि तिलक वर्मा को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करना है. उन्हें सिर्फ टी 20 का अनुभव है. ऐसे में वनडे क्रिकेट का अनुभव नहीं रखने वाले को शायद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने विश्व कप की टीम में जगह देना उचित नहीं समझा.

एशियन गेम्स में तिलक वर्मा का खेलना तय

Tilak Varma
Tilak Varma

विश्व कप टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद अब ये तय हो गया है कि तिलक वर्मा एशियन गेम्स में भारतीय टीम की तरफ से खेलेंगे. बता दें कि एशियन गेम्स 2023 के लिए बहुत पहले ही अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. युवाओं से भरी इस टीम में तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है.

ये भी पढे़ं- ‘उसे प्लेइंग-XI में नहीं लिया तो हार पक्की’, एबी डिविलियर्स ने भारत को दी चेतावनी, इस वजह से वर्ल्ड कप हारेगा भारत

Tagged:

team india World Cup 2023 Ajit Agarkar Tilak Varma