दिल्ली कैपिटल्स के इस खूंखार ने टीम छोड़ने का किया फैसला, IPL 2025के बाद उठाया बड़ा कदम

Published - 20 Jun 2025, 12:30 PM | Updated - 20 Jun 2025, 01:05 PM

Delhi Capitals Batsman Decided To Leave His Team After Ipl 2025

Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) को खत्म हुए काफी समय हो गया है। 3 जून को अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम के हाथ शानदार जीत लगी। इसके बाद अब अधिकांश खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। इस बीच अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के अनुभवी खिलाड़ी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खिलाड़ी ने टीम से अलग होने का फैसला कर लिया है।

Delhi Capitals के खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals ) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। सीजन की शानदार शुरुआत करने के बाद दूसरे चरण में अक्षर पटेल एंड कंपनी जीत के लिए तरसती नजर आई। इसके चलते उसके ट्रॉफी जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। वहीं, अब टीम के एक खिलाड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक स्टार बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) ने अपनी घरेलू टीम छोड़ने का फैसला कर लिया है। जल्द ही वह नई टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 33 वर्षीय बल्लेबाज का पिछले डोमेस्टिक सेशन में प्रदर्शन लाजवाब रहा था।

इस टीम का बन सकते हैं हिस्सा

डोमेस्टिक सीजन 2025-26 के शुरू होने में दो महीने से भी अधिक का सामना बचा है। इससे पहले ट्रांसफर सीजन का आगाज हलो चुका है। ऐसे में करुण नायर ने भी नई टीम के लिए खेलने का फैसला कर लिया है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के सूत्रों ने क्रिकबज़ को बताया कि करुण नायर की टीम में वापसी हो सकती है।

हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोइ भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। उनके अलावा जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के भी विदर्भ टीम को छोड़ने की खबरें आ रही हैं। वह बड़ौदा की टीम में शामिल हो सकते हैं।

ऐसा रहा था Delhi Capitals के लिए प्रदर्शन

करुण नायर का आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने सीजन का अपना पहला मुकाबला खेला, जिसमें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर उन्होंने तबाही मचा दी। हालांकि, इसके बाद वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। आठ मुकाबलों की आठ पारियों में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 198 रन का योगदान दिया था।

इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन रहा, जो उन्होंने एमआई के साथ खेले गए मैच में बनाया था। वहीं, अगर उनके घरेलू क्रिकेट की बात की जाए तो वह 116 फर्स्ट क्लास में 8470 रन, 107 लिस्ट ए में 3128 रन और 171 टी20 में 3660 रन बना पाए हैं।

Tagged:

team india Delhi Capitals karun nair Vidarbha Cricket Team
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर