SRH vs KKR: हार के बाद डेविड वॉर्नर ने बताया बताई वो वजह, जिसके कारण पीछे रह गयी उनकी टीम

Published - 11 Apr 2021, 06:20 PM

david warner

डेविड वॉर्नर (David Warner) की सनराइजर्स हैदराबाद और इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में केकेआर की टीम ने टॉस हारा, लेकिन कमाल की बल्लेबाजी व गेंदबाजी के दम पर मैच जीत लिया और हैदराबाद को टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा।

David Warner ने की केकेआर के खेल की तारीफ

David Warner

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस हारने के बावजूद मैच को शुरुआत से अपने कब्जे में रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 187 रन बोर्ड पर लगा दिए। जिसमें नितीश राणा 80, राहुल त्रिपाठी 53 रन की पारी खेली और केकेआर के खिलाड़ियों के बीच अच्छी साझेदारियां की और मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच के खत्म होने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में David Warner ने कहा,

"मेरे हिसाब से इस विकेट पर ये ज्यादा रन नहीं थे। उन्होंने परिस्थितियों को अच्छी तरह समझा, अच्छी साझेदारियां की। हमने लगभग सभी ओवर्स की पहली गेंद को सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया और बाद में काफी रन दिए। हमने विकेट्स जल्दी खो दिए और जॉनी बेयरस्टो - मनीष पांडे अच्छी स्थिति में थे, तब हमारे जीतने के मौके थे।"

अगले मैचों में जीतने की वॉर्नर ने जताई उम्मीद

आईपीएल 2021 के पहले लीग मैच में हार का सामना करने के बाद David Warner आशावादी नजर आए। हैदराबाद को 4 मैच चेन्नई के वेन्यू पर खेलने हैं, इस मैदान का वॉर्नर अगले मैचों में फायदा उठाना चाहते हैं। David Warner ने आगे कहा,

"ओस ने अंतर पैदा किया। उनकी टीम में लंबे-लंबे गेंदबाज हैं, ऐसे में यदि उनके गेंदबाज ओवरपिच गेंद फेंकते, तो हमारे लिए बल्लेबाजी करना आसान होता। उनकी क्रॉस सीम गेंदबाजी ने हमें रोका। हम पहला गेम जीतना पसंद करते, लेकिन हमें चार और मैच इस वेन्यू पर खेलने हैं। उम्मीद है कि हम इस ग्राउंड की चौड़ाई का फायदा उठा सकेंगे।"

14 अप्रैल को RCB से हैदराबाद का सामना होगा

कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली 10 रनों से हार के बाद अब टूर्नामेंट में हैदराबाद की टीम का अगला मुकाबला 14 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगा। ये मुकाबला भी चेन्नई में ही खेला जाने वाला है, मगर हैदराबाद के लिए ये मैच जीतना आसान नहीं होगा, क्योंकि आरसीबी अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को मात देकर आ रही है। अब देखना दिलचस्प होगा की दूसरे मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर किन बदलावों के साथ मैदान पर उतरते हैं।

Tagged:

आईपीएल 2021 सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता नाइट राइडर्स डेविड वॉर्नर