पहला मैच जीतते ही CSK के लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ ये खूंखार गेंदबाज, IPL 2025 के पूरे सीजन से बाहर होने की आ रही खबर!

Published - 26 Mar 2025, 12:09 PM

csk , Matheesha Pathirana, ipl 2025

CSK: चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 का आगाज जीत के साथ हुआ। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जीता। अब चेन्नई का अगला मैच 28 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच आरसीबी के साथ होने वाला है। लेकिन इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि एक खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी...?

CSK का यह खतरनाक खिलाड़ी हो सकता है बाहर

Matheesha Pathirana Biography: मथीशा पथिराना का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

दरअसल ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले मथिशा पथिराना (Matheesha Pathirana) टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। श्रीलंका के 'दूसरे मलिंगा' माने जाने वाले पथिराना मुंबई के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेले थे। तब यह बात किसी को नहीं पता थी। इसे लेकर फैन्स के बीच काफी चर्चा हुई थी। काफी चर्चा के बावजूद फ्रेंचाइजी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया। इस बीच सीएसके के एक सूत्र ने बताया, 'पथिराना चोट के कारण मुंबई के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल पाए थे।

कृष्णाचारी श्रीकांत ने दिए संकेत

एक कार्यक्रम में चर्चा के दौरान पूर्व भारतीय ओपनर कृष्णाचारी श्रीकांत की टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "पथिराना चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।" सूत्रों ने यह भी दावा किया कि पथिराना अपने एक्शन में बदलाव करते समय चोटिल हो गए। हालांकि, जब तक फ्रेंचाइजी इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहती, तब तक पूरी तरह से निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। हालांकि, यह संकेत बहुत अच्छे नहीं हैं। अगर ऐसा हुआ तो चेन्नई को बहुत बड़ा नुकसान होने का डर है। अगर पथिराना प्रतियोगिता से बाहर होते हैं तो सीएसके(CSK) का गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर हो जाएगा।

आईपीएल 2024 प्रदर्शन

पथिराना ने पिछले सीजन में चेन्नई (CSK) के लिए सिर्फ 6 मैच खेले थे। लेकिन मैचों की संख्या के लिहाज से उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। पथिराना ने पिछले सीजन में 6 मैचों में 22 ओवर में 13 विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर चार विकेट रहा था।

ये भी पढ़िए: पहला IPL 2025 मैच हराने के बाद सूर्यकुमार यादव ने खर्च किये 21.1 करोड़ रूपये, रिटेंशन रकम से दोगुना लुटा दिया पैसा

Tagged:

csk Matheesha Pathirana IPL 2025