5 खिलाड़ी जो टी-20 विश्व कप में ले सकते है शिखर धवन की जगह, चौथा नाम रेस में सबसे आगे

Published - 07 Sep 2019, 09:05 AM

खिलाड़ी

विश्व कप 2019 के बाद भारतीय टीम का अगला लक्ष्य 2020 टी20 विश्व कप में खिताब जीतने पर होगा. ये टूनामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा. जहाँ पर भारतीय टीम को एक युवा और आक्रामक सलामी बल्लेबाज की जरुरत होगी, जो रोहित शर्मा का अच्छा साथ दे सके.

अभी रोहित शर्मा का साथ बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और अनुभवी शिखर धवन दे रहे हैं. जो पिछले कुछ समय से टी20 फोर्मेट में कुछ ख़ास करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं. धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ बहुत अधिक सफल नहीं हो पायें थे. जिसके कारण भारतीय टीम मैनेजमेंट टी20 विश्व कप को सोचकर परेशान नजर आ रहा है.

अब टीम मैनेजमेंट को शिखर धवन का विकल्प की तलाश करनी होगी. इस रेस में कई युवा खिलाड़ी अपना नाम दर्ज करा रहे हैं और खुद को निचले स्तर पर रना बना कर साबित भी कर रहे हैं.

आज हम आपको पांच ऐसे ही खिलाड़ियों के बारें में बताने जा रहे हैं जो धवन की जगह टीम में ले सकते हैं.

1.पृथ्वी शॉ

फ़िलहाल डोपिंग के कारण बैन झेल रहे पृथ्वी शॉ जल्द ही अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. इस खिलाड़ी के पास शुरुआत से ही बड़े शॉट खेलने की क्षमता मौजूद है. जिसके कारण ही पृथ्वी शॉ को कुछ लोग नए ज़माने का वीरेन्द्र सहवाग भी कहते हैं. शॉ ने खुद को साबित भी किया है.

टी20 क्रिकेट में अब तक पृथ्वी शॉ ने 33 मैच की 33 पारियां खेली हैं. जिसमे इस खिलाड़ी ने 22.18 के औसत से 732 रन बना चुका है. जिसमें 5 अर्द्धशतक भी शामिल है. पृथ्वी शॉ का स्ट्राइक रेट 143.24 का है जोकि बहुत ही शानदार माना जाता है. पृथ्वी शॉ का टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रनों का है.

पॉवरप्ले में पृथ्वी शॉ बहुत ही आक्रामक नजर आते हैं. इसलिए जब वो टीम में शामिल होंगे तो रोहित शर्मा शुरुआती ओवरों में अपना पूरा समय ले पाएंगे. पृथ्वी शॉ किसी भी मैदान पर बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं.

2. मयंक अग्रवाल

पिछले कुछ समय से भारतीय चयनकर्तायों का सलामी बल्लेबाज के रूप में मयंक अग्रवाल ने भरोसा जीता है. इस खिलाड़ी ने पहले टेस्ट क्रिकेट में और फिर सीधे विश्व कप में उन्हें विकल्प के रूप में भेज दिया गया था. अब मयंक अग्रवाल टी20 क्रिकेट में भी उनकी पहली पसंद हो सकते हैं.

अब तक टी20 क्रिकेट में मयंक अग्रवाल ने 134 मैच कि 129 पारियां खेली हैं. जिसमें मयंक ने 24.49 की औसत से 2939 रन बनाये हैं. जिसमें 18 अर्द्धशतक और 1 शतक भी शामिल है. इस खिलाड़ी का स्ट्राइक 131.67 का है. मयंक अग्रवाल का टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रनों का है.

मयंक अग्रवाल शुरूआती ओवरों में बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं. जिसके कारण वो रोहित शर्मा का अच्छा साथ निभा सकते हैं. मयंक अग्रवाल ऑस्ट्रेलिया के सरजमीं पर अच्छे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. मयंक इसके साथ ही अच्छे फील्डर भी हैं.

3. शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे शुभमन गिल को भविष्य का विराट कोहली कहा जाता है. 19 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इतनी कम उम्र में कई बेहतरीन पारियां खेलकर टीम इंडिया में एंट्री लेने के लिए चयनकर्ताओं के दरवाजे पर दस्तक दी है. हालांकि अभी तक गिल को कुछ खास मौके नहीं मिल सके हैं लेकिन उनका लगातार बेहतरीन प्रदर्शन उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री दिलाकर ही मानेगा.

गिल परिस्थिति के अनुसार खेलना बखूबी जानते हैं यह बात उन्हें और भी खास बनाती है. 13 प्रथम श्रेणी मैचों की 21 इनिंग्स में गिल ने 74.88 के औसत से 4 शतक और 7 अर्द्धशतक की मदद से 1348 रन अपने खाते में जमा किए हैं. जिसमें इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रहा है.

यदि टी 20 फॉर्मेट की बात करें, तो इसमें भी शुभमन गिल का अच्छे आंकड़े हैं. गिल ने आईपीएल में 24 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 132.36 की स्ट्राइक रेट और 33.27 के औसत से 499 रन बनाए हैं. इसलिए यदि शिखर धवन को टी 20 से बाहर का रास्ता दिखाया जाता है तो इस खिलाड़ी को टी 20 टीम में जरूर शामिल किया जा सकता है.

4. केएल राहुल

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल टेस्ट और वनडे में औसत प्रदर्शन करते हो लेकिन वह टी 20 फॉर्मेट के मंझे हुए खिलाड़ी हैं. लेकिन जब भी शिखर धवन टीम का हिस्सा होते हैं कप्तान विराट कोहली ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शिखर धवन को ही सौंपना पसंद करते हैं.

अब इसका कारण जो कुछ भी हो लेकिन अगर 2020 के टी 20 विश्व कप से शिखर धवन बाहर होते हैं तो केएल राहुल-रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के पक्के दावेदार होंगे.

वेस्टइंडीज दौरे में शिखर धवन को कप्तान कोहली ने लगातार मौके दिए लेकिन वह उन मौकों को भुनाने में नाकाम रहे. राहुल ने भारत के लिए खेली गई 25 इनिंग्स में 148.10 की स्ट्राइक रेट और 42.80 के औसत से 899 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 4 अर्द्धशतक शामिल रहे और इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 110 रहा है.

5. ईशान किशन

शिखर धवन इन दिनों आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. इसलिए सिलेक्टर्स आगामी टी 20 विश्व कप के लिए शिखर धवन का रिप्लेसमेंट देखेते हैं तो उनके सामने ईशान किशन का नाम भी आएगा. विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. इन दिनों वह घरेलू स्तर पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.

साथ ही टीम के मौजूदा विकेटकीपर ऋषभ पंत इन दिनों कप्तान के दिए हुए मौकों का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. ऐसे में यदि चयनकर्ता ईशान किशन को टी 20 टीम में शामिल करते हैं तो विकेटकीपर की भी समस्या दूर हो जाएगी और टीम को मजबूत शुरूआत देने में भी मददगार होंगे.

इन दिनों ईशान पूरे फॉर्म में हैं और उम्मीद की जा रही है कि उन्हें जल्द से जल्द टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ ईशान मैच जिताऊ पारियां खेल रहे थे. टी 20 फॉर्मेट की बात करें तो सलामी बल्लेबाज ने घरेलू स्तर पर 70 मैचों की 66 इनिंग्स में 130.86 की स्ट्राइक रेट और 25.43 के औसत से 1628 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल हैं और इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 113 रन हैं.

Tagged:

ईशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल केएल राहुल
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.