वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार 100 से कम का स्कोर बनाने वाली टॉप 5 टीमें

Table of Contents
वनडे क्रिकेट की शुरुआत साल 1971 में हुई थी. वनडे क्रिकेट तब 60- 60 ओवरों का खेला जाया करता था. हालाँकि बाद में इसे 50- 50 ओवरों का कर दिया गया और साथ ही कई परिवर्तन भी देखने को मिले. पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. जब वनडे क्रिकेट की शुरुआत हुई थी तब सभी टीमें रक्षात्मक क्रिकेट खेलती थी. इसका मुख्य कारण यह था कि इससे पहले टीमों ने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेला था.
हालाँकि अब करीब 3 दशक से वनडे क्रिकेट में तेजी देखने को मिली है. अब बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी करने से जरा सा भी नहीं कतराते हैं. इसी कारण बल्लेबाज के आउट होने की सम्भावना भी अधिक होती हैं. लेकिन कभी कभी ऐसा भी हो जाता है कि यदि टीम का पहला विकेट जल्दी गिरा तो उसके बाद विकटों की झड़ी सी लग जाती है.
कभी कभी तो पूरी टीम 100 रनों के आकडे को भी नहीं छू पाती है. वनडे क्रिकेट में कई बार आपने भी ऐसा देखा होगा. यदि नहीं देखा तो कोई बात नहीं हम किस लिए हैं. आज हम आपको अपने विशेष लेख में उन टॉप 5 टीमों के बारे में बताएँगे जो सबसे अधिक बार 100 रन के भीतर ऑल आउट हो गयी. तो चलिए शुरू करते हैं-
5. वेस्ट इंडीज ( 8 )
टीम में अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद भी वेस्टइंडीज का नाम इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर आता है. ऐसा शर्मनाक कारनामा करने वाली टीम वेस्टइंडीज भी कई बार 100 से कम के स्कोर पर ढेर हो चुकी है. वेस्टइंडीज की टीम वनडे क्रिकेट में कुल 822 मैच खेले हैं, जिस दौरान टीम 8 बार 100 से कम के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी हैं.
वेस्टइंडीज का वनडे में न्यूनतम स्कोर 54 रन है. वेस्टइंडीज की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम सैकड़ों रिकॉर्ड दर्ज हैं. कैरेबियाई टीम में क्रिस गेल, ब्रायन लारा, ड्वेन ब्रावो जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं. वेस्ट इंडीज का नाम देखकर कई सरे लोग हैरान हो गए होंगे, लेकिन यह सच है. इसी कारण कैरिबियन टीम हमारी इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है.
4. पाकिस्तान (9 बार )
पाकिस्तान की टीम एक समय विश्व की शानदार वनडे टीम में से एक थी. इस टीम के पास जावेद मियांदाद, इमरान खान, वसीम अकरम, सईद अनवर तथा वाकर यूनिस जैसे शानदार खिलाडी थे इसके बावजूद इस लिस्ट में पाकिस्तान का नाम चौथे स्थान पर आता है. आपको जानकर हैरानी होगी की पाकिस्तान की टीम ने 9 बार 100 से कम का स्कोर बनाया है.
पाकिस्तान का वनडे क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर 43 रन है. हालांकि पाकिस्तान की टीम भी किसी मामले में अभी भी विश्वस्तरीय टीमों से ज्यादा पीछे नहीं है लेकिन कई बार बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम बेहद कम स्कोर पर आउट हो चुकी है. पाकिस्तान की टीम को इसी कारण ह्यामारी इस लिस्ट में चौथा स्थान मिला है.
3. श्रीलंका (11 )
100 से कम रन पर सबसे ज्यादा बार आउट होने की लिस्ट में श्रीलंका का नाम तीसरे स्थान पर आता है. आपको बता दूं कि श्रीलंका 11 बार 100 से कम रन के स्कोर पर ढेर हो चुकी है. अगर हम बात न्यूनतम स्कोर की करें तो इस मामले में श्रीलंका का न्यूनतम स्कोर पाकिस्तान की ही भांति 43 रन है.
आप सभी जानते हैं कि श्रीलंका की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जो बड़े से बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने में सक्षम थे. सनाथ जयसूर्या, कुमार संगकारा तथा महेला जयवर्धने जैसे दिग्गज इस टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके बावजूद श्रीलंका का ये हाल है. वहीं मौजूदा समय की बात करें तो, इस समय श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन लगातार गिर रहा है.
2. बांग्लादेश (16 )
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पिछले करीब एक दशक में शानदार प्रदर्शन किया हैं. हाल ही में इस टीम ने सभी टीमों को नाकों तले चने चबवा दिए हैं. बंगलादेशी चीतों ने भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत को वनडे सीरीज हराई हैं. लेकिन इन सब के बीच बांग्लादेश की टीम 16 मैचों में 100 का स्कोर भी नहीं पार कर पायी हैं. जो इस टीम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.
इस टीम के भी इस समय शानदार खिलाड़ियों की टीम है. शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मशरफे मुर्तजा तथा तमीम इकबाल जैसे खिलाड़ियों ने बांग्लादेश की टीम को शिखर पर पहुँचाने का कम किया है. इसके बावजूद यह टीम 16 मैचों में 100 से कम रनों पर ढेर होने के आकड़े के साथ हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
1. जिम्बाब्वे ( 17 )
ज़िम्बाब्वे की टीम वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 100 से कम के स्कोर पर आउट होने वाली टीम हैं. ज़िम्बाब्वे टीम ने वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 529 मैच खेले हैं, जिस दौरान टीम के बल्लेबाज सबसे अधिक 17 मैचों में 100 रन तक नहीं बना पाए हैं. इस टीम के लिए पिछला कुछ समय बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रहा है.
इस दौरान इस टीम को घरेलू कलह के चलते आईसीसी द्वारा बैन का भी सामना करना पड़ा है. हालाँकि हाल ही में इस टीम को बैन से छुटकारा मिला है. इस दौरांन इस टीम के कई खिलाड़ियों ने संन्यास की घोषणा भी किया था. जिम्बाब्वे टीम ने भी अपने खेल में काफी सुधार किया है. यह टीम हमारी इस लिस्ट में पहले स्थान पर है.
Tagged:
श्रीलंका पाकिस्तान बांग्लादेश