IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग की सभी 8 टीमों की संभावित रिलीज लिस्ट
Published - 20 Jan 2021, 05:40 AM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को लेकर क्रिकेट के गलियारों में चर्चा शुरु हो चुकी है। गवर्निंग काउंसिल ने ऐलान कर दिया है कि आईपीएल 2021 के लिए नीलामी 11 फरवरी को होगी। इसके लिए अब सभी फ्रेंचाइजियों ने पेपर वर्क शुरु कर दिया है कि उन्हें किन खिलाड़ियों को रिलीज करना है, किसको रिटेन करना है और किसे ट्रेड करना है।
वैसे पहले बताया जा रहा था कि आईपीएल 2021 के लिए मैगा ऑक्शन होगा, लेकिन फिलहाल आगामी सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का ऐलान किया गया है। तो ऐसे में अब सभी फ्रेंचाइजी मिनी ऑक्शन से ही अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए खिलाड़ियों को रिलीज व रिटेन करेंगी।
तो आइए इस आर्टिकल में आपको सभी 8 फ्रेंचाइजियों के उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें नीलामी से पहले रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया जा सकता है।
सभी 8 फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को कर सकती हैं रिलीज
1- चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल 2020 का साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद निराशाजनक रहा। आईपीएल में हिस्सा लेते हुए पहली बार ऐसा हुआ जब फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकामयाब रही। टीम के अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना व हरभजन सिंह की गैरमौजूदगी टीम को पूरे सीजन खलती रही।
अब आईपीएल 2021 में यकीनन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में आपको कई बदलाव नजर आ सकते हैं। दरअसल, इस वक्त टीम की पर्स में सिर्फ 15 लाख रुपये हैं और यदि अब उन्हें टीम के लिए युवा खिलाड़ियों को खरीदना है।
तो उन्हें टीम में मौजूद एक - दो नहीं बल्कि अधिक खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा, ताकि वह आगामी आईपीएल सीजन के लिए अधिक खिलाड़ियों पर बोली लगा सकें और एक 2021 के लिए एक अच्छी आईपीएल टीम तैयार कर सकें।
चेन्नई सुपर किंग्स- रायडू, जाधव, ब्रावो, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान तहिर, लुंगी एनगिडी, पियूष चावलास मुरली विजय, केएल आसिफ, मोनू कुमार, जोश हेजलवुड
रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर
आईपीएल 2020 विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अच्छा रहा। 3 साल के बाद फ्रेंचाइजी ने प्ले ऑफ तक का सफर तय किया। हालांकि वह फाइनल में जगह नहीं बना सकी और दिल्ली कैपिटल्स के साथ प्लेऑफ के सेकेंड क्वालिफायर में मिली हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
एक तरफ टीम के लिए देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों ने यकीनन कप्तान को निराश भी किया। इस वक्त आरसीबी के पर्स में 6 करोड़ 4 लाख रुपये मौजूद हैं।
11 फरवरी को होने वाले आईपीएल 2021 के ऑक्शन से पहले टीम मैनेजमेंट उन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकते हैं, जिनकी टीम में जगह नहीं बन पा रही है, या फिर जिन्होंने बीते सीजन उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- पार्थिव पटेल, उमेश यादव, पवन नेगी, शाहबाज अहमद
सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी यूएई में खेला गया आईपीएल 2020 का सीजन अच्छा रहा क्योंकि टीम ने टॉप-4 में जगह बनाई। पिछले चार सालों से फ्रेंचाइजी लगातार प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई कर रही है।
लेकिन 2016 के बाद से अब तक टीम के हाथ में खिताब नहीं आया है। ऐसे में यकीनन अब आगामी आईपीएल सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपनी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी जो पिछले सीजन में साफ नजर आई, मध्य क्रम की बल्लेबाजी को सुधारने के लिए खिलाड़ी को पिक कर सकती है।
मौजूदा वक्त में हैदराबाद के पास 10.10 करोड़ रुपये पर्स में हैं। लेकिन अगर वह नीलामी में आने वाले किसी बड़े खिलाड़ी को खरीदना चाहेगी, तो उसके लिए पहले उसे अपनी टीम में मौजूद खिलाड़ियों में से कुछ को रिलीज कर पर्स वैल्यू बढ़ानी होगी, ताकि वह किसी बड़े खिलाड़ी को मध्य क्रम के लिए खरीद सकें।
सनराइजर्स हैदराबाद- श्रीवत्स गोस्वामी, संजय यादव, पृथ्वी राज, संजय यादव
कोलकाता नाइट राइडर्स
इस बात में कोई शक नहीं है कि पिछले कुछ सीजनों से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल के सीजन अच्छे नहीं जा रहे हैं। सीजन 2020 में फ्रेंचाइजी के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ी, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन को टीम की कमान सौंपी।
मगर टीम की स्थिति में सुधार नहीं आया और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्ले ऑफ के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर सकी और नंबर-5 पर रहते हुए टूर्नामेंट से बाहर हुई। अब इस वक्त केकेआर के पास 8.5 करोड़ रुपये पर्स में मौजूद हैं।
ऐसे में फ्रेंचाइजी कुछ और खिलाड़ियों को रिलीज करना चाहेगी। जिन्हें वह प्लेइंग इलेवन में मौके नहीं दे पा रही और वह खिलाड़ी जो पिछले सीजन में टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। ऐसा करके वह टीम की पर्स वैल्यू को बढ़ाकर नीलामी में अपनी टीम की जरुरत के अनुसार खिलाड़ी को खरीद सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स- सिद्धेश लाड़, कुलदीप यादव, क्रिस ग्रीन, संदीप वॉरियर, रिंकू सिंह, निखिल नाईक
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2020 एक बेहतरीन साल रहा। फ्रेंचाइजी ने इतिहास रचते हुए पहली बार फाइनल में जगह बनाई। जी हां, पहली बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने फाइनल में एंट्री की थी।
टीम के लिए बीता सीजन अच्छा रहा, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के लिए कुछ खास बदलाव नहीं करने वाली है। क्योंकि इस वक्त उनकी टीम हर तरह से परफैक्ट नजर आ रही है। इस वक्त फ्रेंचाइजी की पर्स वेल्यू 9 करोड़ रुपये है।
ऐसे में फिर भी यदि रिकी पोंटिंग के नेतृत्व वाला टीम मैनेजमेंट किसी खिलाड़ी को खरीदना चाहे, तो उसके लिए वह पहले टीम में मौजूद उन खिलाड़ियों को रिलीज कर पर्स वेल्यू बढ़ा सकती है, जिसे वह प्लेइंग इलेवन में शामिल करने में असमर्थ रही।
दिल्ली कैपिटल्स - कीमो पॉल, संदीप लामिछने, मोहित शर्मा, प्रवीण दुबे
किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब ने भी आईपीएल 2020 में अपना कप्तान बदला। जी हां, रविचंद्रऩ अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड करने के बाद अनिल कुंबले के नेतृत्व वाले टीम मैनेजमेंट ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी।
इस बात में कोई शक नहीं है कि पंजाब की टीम ने पिछले सीजनों के मुकाबले अच्छा खेल दिखाया और मुंबई, दिल्ली जैसी बड़ी टीमों को कांटे की टक्कर ही नहीं बल्कि हार का स्वाद भी चखाया। मगर अंतत: टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी।
पंजाब की टीम की सबसे बड़ी कमी रही कि उनके जो खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म हुए, वह फिर फॉर्म में नहीं आ सके। ऐसे में अब फ्रेंचाइजी आगामी आईपीएल सीजन के लिए कुछ ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है, जो प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके या जिन्हें मौके तो मिले पर वह खुद को साबित नहीं कर सके।
किंग्स इलेवन पंजाब - सरफराज खान, करुण नायर, जिमी नीशम, मुजीब उर रहमान, ग्लेन मैक्सवेल
मुंबई इंडियंस
आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की टीम पर यदि आप गौर करें, तो टीम हर तरफ से परफैक्ट है। टीम के पास एक से बढ़कर एक पेसर्स हैं, टीम के पास शानदार सलामी जोड़ी है और मध्य क्रम के लिए भी ऐसे बल्लेबाज हैं जो टीम को अकेले के दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं।
आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल्स में हराकर पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम स्क्वाड में अधिक बदलाव नहीं करती। पिछले आईपीएल सीजन में भी उन्होंने अधिक खिलाड़ियों को ना तो खरीदा था और ना ही रिलीज किया था।
मुंबई की पर्स वेल्यू इस वक्त 1.95 करोड़ रुपये है। हालांकि ये कहा जा सकता है कि मुंबई क्रिस लिन को रिलीज कर सकती है क्योंकि उनके पास पहले ही विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं और पिछले सीजन उन्होंने एक भी मैच में लिन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था।
मुंबई इंडियंस - क्रिस लिन, रदरफोर्ड, मिचेल मैक्लेघनम, धवल कुलकर्णी
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2020 एक और खराब सीजन रहा। जिसमें स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रहते हुए टूर्नामेंट से बाहर हुई। लगातार राजस्थान की टीम निराशाजनक खेल दिखा रही है।
हालांकि उनके फैंस अभी भी उनसे काफी उम्मीदें रखते हैं। आईपीएल 2020 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी टीम में बड़े बदलाव कर सकती है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यदि टीम को आगामी सीजन में अच्छा करना है, तो उन्हें अपने स्क्वाड में कुछ इन फॉर्म खिलाड़ियों को शामिल करना होगा।
इस वक्त राजस्थान रॉयल्स के पर्स में 14.95 करोड़ रुपये हैं और यदि फ्रेंचाइजी कुछ और खिलाड़ियों को रिलीज करती है, तो उनकी पर्स वैल्यू सबसे अधिक हो जाएगी और वह जिस खिलाड़ी को चाहे बड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ सकेगी।
राजस्थान रॉयल्स - डेविड मिलर, मनन वोहरा, ओशन थॉमस, जयदेव उनादकट, वरुण आरोन
Tagged:
दिल्ली कैपिटल्स चेन्नई सुपर किंग्स