आईपीएल 2020 नीलामी से पहले इन पांच खिलाड़ियों को दिल्ली कैपिटल्स कर सकती है रिलीज़
Published - 12 Sep 2019, 10:07 AM

Table of Contents
आईपीएल भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा उत्सव कहा जाता है. आईपीएल में लेकिन कुछ टीमें हैं. जो अब तक खिताब पर अपना कब्ज़ा नहीं जमा पाई है. उन्ही टीम में से एक है श्रेयस अय्यर के कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स. इस टीम ने पिछले दो साल में युवा खिलाड़ियों के साथ बहुत अच्छा खेला है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछली बार नंबर 3 पर रही थी. इसलिए अबकी बार दिल्ली का लक्ष्य खिताब जीतने का होगा. इस टीम ने पिछले सीजन में अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया था. अबकी बार खिताब जीतना चाहेंगे. दिल्ली की कप्तानी एक बार फिर अय्यर के हाथों में ही होगी.
कैपिटल्स की टीम 2020 आईपीएल सीजन में मजबूत टीम बनने के लिए कुछ बड़े बदलाव कर सकती है. जिसके चलते वो अपनी कोर टीम में से 5 खिलाड़ियों को बाहर कर नए और आक्रामक खिलाड़ियों को जगह देने का पूरा प्रयास करेंगे. हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारें में बताने जा रहे हैं. जिन्हें दिल्ली टीम से बाहर कर सकती है.
1.कॉलिन मुनरो
टी20 क्रिकेट में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इस खिलाड़ी ने लगातार खुद को साबित किया है. लेकिन आईपीएल में कॉलिन मुनरो अब तक एक बार भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पायें हैं. दिल्ली की टीम में देखें तो कई शीर्षक्रम के बल्लेबाज मौजूद हैं. जिसके कारण इस खिलाड़ी को मौका भी कम मिलता है.
पिछले सीजन में कॉलिन मुनरो को 4 मैच में खेलने का मौका मिला था. जिसमें उन्होंने 21 के औसत से 84 रन बनाये थे. जिसमें एक भी अर्द्धशतक नहीं शामिल था. इसके अलावा मुनरो का स्ट्राइक रेट मात्र 120 का ही रहा था. जो और भी बड़ी समस्या है दिल्ली के लिए.
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन जैसे सलामी बल्लेबाज होने के कारण इस खिलाड़ी को खेलने का मौका दोबारा नहीं मिल पायेगा. जिसके कारण दिल्ली की टीम मुनरो को रिलीज करके निचले क्रम के बल्लेबाज को ले सकती है.
2.ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा है. लेकिन पिछले सीजन में बोल्ट अपना जलवा नहीं दिखा पायें थे. जिसके कारण उन्हें कई मैच में टीम से बाहर रखा गया था. उन्हें कगिसो राबाडा के चोटिल होने के बाद मौका मिला था.
2019 आईपीएल में ट्रेंट बोल्ट ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए मात्र 5 मैच में खेला था. जिसमें बोल्ट ने 32.60 के औसत से मात्र 5 विकेट चटकाए थे. इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 8.57 का रहा था. बोल्ट शुरुआत तो हर मैच में अच्छी कर रहे थे लेकिन आखिरी के ओवरों में बहुत महंगे साबित होते थे.
ट्रेंट बोल्ट की जगह विदेशी गेंदबाज कगिसो राबाडा ने टीम में अच्छे से ले किया है. जिसके कारण अब वो बोल्ट को सभी मैच में प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं पता है. जिसके कारण अब उन्हें भी टीम से रिलीज कर दिया जा सकता है.
3.राहुल तेवतिया
आलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया दिल्ली की टीम में कई साल से खेल रहे हैं. हालाँकि उन्होंने भी अब अटका बहुत शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले सीजन में इस खिलाड़ी को बहुत ज्यादा मौका नहीं मिल पाया. राहुल तेवतिया की जगह दिल्ली की टीम ने आलराउंडर अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में ज्यादा मौका दिया था.
राहुल तेवतिया ने पिछले सीजन में दिल्ली के लिए 5 मैच खेले. जिसमें बल्ले से 26 की औसत से 26 रन बनाये थे. हालाँकि उनकी स्ट्राइक रेट मात्र 118 का ही रहा था. गेंदबाजी में राहुल ने 5 मैच में मात्र 2 विकेट 21 की औसत से दिए थे.
तेवतिया की जगह दिल्ली की टीम में अब नहीं बन रही है. रिपोर्ट्स की माने तो टीम में जल्द ही रविचंद्रन आश्विन आ सकते हैं. जिसके कारण अब राहुल को टीम में जगह मिलना और मुश्किल हो गया है. राहुल तेवतिया अब पंजाब में जा सकते हैं.
4.नाथू सिंह
तेज गेंदबाज नाथू सिंह ने घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करके अपना नाम कमाया था. जिसके कारण उन्हें आईपीएल में अच्छी कीमत के साथ दिल्ली की टीम ने अपने साथ जोड़ा था. लेकिन टीम में कई तेज गेंदबाज होने के कारण नाथू सिंह को खेलने का मौका नहीं मिल पाया था.
नाथू सिंह ने अब तक आईपीएल में मात्र 2 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 4 ओवर में मात्र 15 रन दिए और एक विकेट भी हासिल किया था. उसके बाद भी इस खिलाड़ी को पूरे सीजन प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा था.
अब दिल्ली की टीम इस खिलाड़ी को रिलीज करके टीम में किसी युवा आलराउंडर खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर सकती है. क्योंकि दिल्ली की टीम में पहले से ही कई अच्छे तेज गेंदबाज मौजूद हैं. दिल्ली की टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की जरुरत है.
5.मनजोत कालरा
पृथ्वी शॉ की कप्तानी में जब भारत की अंडर19 टीम ने विश्व कप पर कब्ज़ा जमाया था. उसी विश्व कप के फाइनल मैच में मनजोत कालरा ने शानदार शतक जड़ा था. जिसके कारण ही उन्हें दिल्ली की टीम ने अपने साथ जोड़ा था. हालाँकि उसके बाद से अब तक मनजोत ने एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है.
मनजोत कालरा पिछले 2 सीजन से लगातार ये सोच रहे हैं की उन्हें आईपीएल में अपना जलवा दिखाने का मौका कब मिलेगा. दिल्ली की टीम को देखकर ऐसा जल्द होना मुश्किल नजर आता है. मनजोत कालरा अगले सीजन में शायद ही पर्दापण का मौका मिले.
कालरा को अब दिल्ली की टीम रिलीज करके किसी आक्रामक मध्यक्रम के बल्लेबाज को शामिल कर सकती है. दिल्ली के पास शीर्षक्रम के कई बल्लेबाज पहले से ही मौजूद हैं. जिसके कारण मनजोत कालरा के लिए भी दिल्ली की टीम से निकलना अच्छा फैसला हो सकता है. कालरा को बैंगलोर की टीम अपने पास रख सकती है.
Tagged:
आईपीएल 2020 दिल्ली कैपिटल्स कॉलिन मुनरो ट्रेंट बोल्ट