क्रिकेट जगत ने माना दक्षिण अफ्रीका का लोहा, WTC Final जीतने पर सचिन से स्टुअर्ट ब्रॉड तक ने दी खास बधाई

Published - 15 Jun 2025, 11:04 AM | Updated - 15 Jun 2025, 11:16 AM

WTC Final 2025 5

शनिवार को दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 (WTC Final 2025) में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। लगभग तीन दशक के बाद प्रोटियाज़ टीम आईसीसी ट्रॉफी अपने अपने नाम करने में कामयाब रही है। WTC Final 2025 जीतने के बाद से ही क्रिकेट जगत सोशल मीडिया पर टेम्बा बवूमा की अगुवाई वाली टीम को जमकर बधाई दे रहा है। इस कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से लेकर इंग्लैंड के धाकड़ गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम भी जुड़ गया है।

WTC Final 2025 पर दक्षिण अफ्रीका ने किया कब्जा

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका से सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान टेम्बा बवूमा (Temba Bavuma) ने गेंदबाजी का चयन किया, जो कि टीम के लिए सही रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा। स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर के अर्धशतक की बदौलत टीम पहली पारी में 212 रन स्कोरबोर्ड पर लगा पाई। इन दोनों खिलाड़ियों ने क्रमशः 66 रन और 72 रन बनाए।

WTC Final 2025 में जमकर गरजा एडन मार्करम का बल्ला

स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर के अलावा किसी भी ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। मार्नस लाबुशेन 17 रन, ट्रेविस हेड 11 रन और एलेक्स कैरी 23 रन बनाकर आउट हुए। कैमरून ग्रीन चार रन बना सके, जबकि कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) और मिचले स्टार्क 1-1 रन बना सके। इसके जवाब में प्रोटियाज़ टीम की पहली पारी 138 रन पर सिमट गई। टेम्बा बवूमा की 36 रन और डेविड बेडिंगहम की 45 रन की पारी की मदद से टीम यह स्कोर बना पाई।

WTC Final 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने झेली 5 विकेट से हार

फिर दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 207 रन बनाकर 282 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। एडन मार्करम और टेम्बा बवूमा की विस्फोटक पारी की मदद से अफ्रीकी टीम ने दिए गए टारगेट को आसानी से चेज़ कर लिया। ये दोनों बल्लेबाज क्रमशः 136 रन और 66 रन बना सके। जबकि इनके बीच तीसरे विकेट के लिए 250 गेंदों में 147 रनों की साझेदारी हुई। इस प्रदर्शन के चलते अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट से WTC Final 2025 पर कब्जा कर लिया। लगभग 27 सालों के बाद टीम आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफल रही है।

दक्षिण अफ्रीका को क्रिकेट जगत ने दी बधाई

Tagged:

south africa cricket team Temba Bavuma pat cummins AUS vs SA WTC final 2025 AUS vs SA WTC Final 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर