क्रिकेट में अलग अलग हाथों से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11

author-image
Amit Choudhary
New Update
क्रिकेट में अलग अलग हाथों से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11

अपने आज तक ज्यादातर खिलाड़ियों को देखा होगा कि वह जिस हाथ से बल्लेबाजी करते है उसी हाथ से वह गेंदबाजी भी करते हैं। जैसे कि जैक कैलिस जो दाहिने हाथ से ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करते थे, भारतीयों में रवींद्र जडेजा जो बाएं हाथ से ही गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों करते हैं।

लेकिन वर्ल्ड CRICKET में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों अलग अलग हाथ से करते थे जैसे कि यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल जो बल्लेबाजी बाएँ हाथ से करते है मगर गेंदबाजी अपने दाहिने हाथ से करते हैं, भारतीयों में सौरव गांगुली जो बल्लेबाजी अपनी बाएँ हाथ से करते थे और गेंदबाजी में दाहिने हाथ से। आज हम आपको अपने लेख से अलग अलग हाथों से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने वालों बेस्ट प्लेइंग इलेवन बतायेंगे ।

अलग अलग हाथों से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वालों की वनडे की सर्वश्रेष्ठ एकादश :

1. क्रिस गेल

cricket

Cricket में अलग अलग हाथों से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वालों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में पहले सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। क्रिस गेल बाएँ हाथ के बल्लेबाज है वहीं वह गेंदबाजी अपनी दाहिने हाथ से करते हैं। क्रिस गेल यूँ तो एक बल्लेबाज है मगर समय समय पर वह अपनी टीम के लिए फिरकी गेंदबाजी भी करते हैं।

उन्होंने अभी तक वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए 301 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.7 की औसत से 10480 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी वनडे करियर में 25 शतक और 54 अर्धशतक लगाए हैं। क्रिस गेल ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से अभी तक कुल 167 विकेट झटके है जिसमें एक पारी में 5 विकेट भी शामिल हैं। क्रिस गेल सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।

2. सौरव गांगुली

publive-image

Cricket में अलग अलग हाथों से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ एकादश में दूसरे सलामी बल्लेबाज पूर्व भारतीय भारतीय कप्तान सौरव गांगुली हैं। सौरव गांगुली बल्लेबाजी बाएँ हाथ से करते थे वहीं वो गेंदबाजी अपने दाहिने हाथ से करते थे। पूर्व भारतीय कप्तान अपने समय के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों मैन से एक थे।

बता दूँ सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के लिए वनडे में 311 मैचों में प्रतिनिधित्व किया था जिसमें उन्होंने 40.73 की औसत से करीब 11363 रन बनाया था। सौरव गांगुली ने अपने एकदिवसीय करियर में कुल 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाए थे। वहीं उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने अपनी दाहिने हाथ के गेंदबाजी से कुल 100 विकेट झटके है 2 बार पारी में 5 विकेट शामिल हैं। सौरव गांगुली भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक रहे हैं। इसलिए उन्हें इस टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया हैं।

3. ब्रायन लारा

publive-image

Cricket में अलग अलग हाथों से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वालें खिलाड़ियों की बेस्ट वनडे एकादश में नंबर 3 के बल्लेबाज के रूप में वेस्टइंडीज खिलाड़ी ब्रायन लारा को जगह मिली हैं। ब्रायन लारा भी सौरव गांगुली की तरह बाएँ हाथ से बल्लेबाजी और दाहिने हाथ से फिरकी गेंदबाजी करते थे। ब्रायन लारा क्रिकेट के इतिहास के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे हैं।

ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज के लिए एकदिवसीय फॉर्मेट में कुल 299 मैच खेला जिसमें उन्होंने 40 की औसत से 10405 रन बनाने में सफल हुए। उन्होंने अपनी वनडे करियर में कुल 19 शतक और 63 अर्धशतक लगाए। उन्होंने अपनी लेग स्पिन से गेंदबाजी में 4 विकेट झटके।

4. माइकल क्लार्क

publive-image

Cricket में अलग अलग हाथों से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने वालें खिलाड़ियों की वनडे की सर्वश्रेष्ठ एकादश में माइकल क्लार्क को मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में रखा गया हैं। माइकल क्लार्क बल्लेबाजी अपनी दाहिने हाथ से करते थे तो वहीं वो गेंदबाजी अपने बाएँ हाथ से करते थे। माइकल क्लार्क ने तीनों ही फॉर्मेट में समय समय पर ऑस्ट्रेलिया के लिए बाएँ हाथ से स्पिन गेंदबाज़ी की हैं।

माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया को कुल 245 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रतिनिधित्व किया हैं जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी में 44 की औसत की मदद से कुल 7981 रन बनाए हैं। जिसमें 8 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। माइकल क्लार्क ने गेंदबाजी फिरकी गेदबाजी में 57 विकेट झटके है जिसमें एक पारी में 5 विकेट भी शामिल हैं।

5. सुरेश रैना

publive-image

क्रिकेट में अलग अलग हाथों से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की इस सर्वश्रेष्ठ एकादश में अगले मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में सुरेश रैना को जगह मिली हैं। सुरेश रैना बाएँ हाथ से बल्लेबाजी करते थे वहीं गेंदबाजी अपनी दाहिने हाथ से किया करते थे। भारतीय कप्तान धोनी द्वारा अक्सर सुरेश रैना का इस्तेमाल गेंदबाजी में किया जाता था।

सुरेश रैना ने भारतीय टीम के लिए 226 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलें थे जिसमें उन्होंने 36 की करीब औसत से 5615 रन बनाए थें। सुरेश रैना ने अपनी बल्लेबाजी में 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने गेंदबाज़ी में भारतीय टीम के लिए वनडे में कुल 36 विकेट झटके थे।

6. कुमार संगाकारा

publive-image

Cricket में अलग अलग हाथों से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने वालों की सर्वश्रेष्ठ एकादश में विकेटकीपर के तौर पर पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगाकरा को जगह मिली हैं। आप सब जानते हैं कुमार संगाकरा बाएँ हाथ से बल्लेबाजी करते थे मगर अपने बहुत ही कम बार देखा होगा उन्हें गेंदबाज़ी करते हुए, वो गेंदबाजी अपने दाहिने हाथ से किया करते थे।

कुमार संगाकरा ने श्रीलंका के लिए कुल 404 एकदिवसीय मैचों में प्रतिनिधित्व किया था जिसमें उन्होंने 41.99 की औसत से 14234 रन बनाए थे। उन्होंने वनडे करियर में 25 शतक और 93 अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने वनडे करियर में कभी गेंदबाजी नहीं की थी ।

7. बेन स्टोक्स

publive-image

Cricket में अलग अलग हाथों से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वालों की वनडे की सर्वश्रेष्ठ एकादश में ऑलराउंडर के रूप में इंग्लैंड खिलाड़ी बेन स्टोक्स को जगह मिली हैं। बेन स्टोक्स आज के समय के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं। वो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही काफी शानदार करते है। बेन स्टोक्स बल्लेबाजी अपने बाएँ हाथ से करते है तो वहीं गेंदबाजी अपने दाहिने हाथ से करते हैं।

बेन स्टोक्स ने अभी तक वनडे में इंग्लैंड के लिए कुल 101 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 40 की करीब बल्लेबाजी औसत से कुल 2871 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में कुल 74 विकेट झटके है जिसमें एक पारी में एक बार 5 विकेट भी शामिल हैं।

8. मोईन अली

publive-image

Cricket में अलग अलग हाथों से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने वाले सर्वश्रेष्ठ एकादश में स्पिन ऑलराउंडर के रूप में इंग्लैंड खिलाड़ी मोईन अली को जगह मिला हैं। मोईन अली बल्लेबाजी बाएँ हाथ से करते है तो वहीं गेंदबाजी वह दाहिने हाथ से करते हैं। मोईन अली ने अभी तक इंग्लैंड के लिए गेंद और बल्ले दोनों से ही काफी अच्छा परफॉर्म किया हैं।

मोईन अली ने अभी तक अपने वनडे करियर इंग्लैंड के लिए 112 मैच खेलें है जिसमें बल्लेबाजी में उन्होंने 25 की औसत और 101 की स्ट्राइक रेट से 1877 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने अपने फिरकी गेंदबाजी से वनडे क्रिकेट में 5.25 की इकॉनोमी रेट से 87 विकेट झटके है जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ आंकडा 46 रन देकर 4 विकेट का रहा हैं।

9. लांस क्लूजनर

publive-image

Cricket में अलग अलग हाथों से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वालों की बेस्ट वनडे एकादश में अगला स्थान साउथ अफ्रीकाई खिलाड़ी लांस क्लूजनर को मिला हैं। लांस क्लूजनर बल्लेबाजी अपनी बाएँ हाथ से करते थे तो वहीं गेंदबाजी अपनी दाहिने हाथ से किया करते थे। वह अपने समय के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक थे।

लांस क्लूजनर ने साउथ अफ्रीका के लिए कुल 171 एकदिवसीय मैचों में प्रतिनिधित्व किया था जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी में 41.1 की औसत और 89.92 की स्ट्राइक रेट से 3576 रन बनाए थे। जिसमें 2 शतक और 19 अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने गेंदबाजी में 29.95 की शानदार औसत से 192 विकेट झटके थे। उन्हें 6 बार एक पारी में 5 विकेट लिया था।

10. जेम्स नीशम

publive-image

Cricket में अलग अलग हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वालों की सर्वश्रेष्ठ एकादश में अगला प्लेयर जेम्स नीशम के रूप में हैं। जेम्स नीशम बाएँ हाथ से बल्लेबाजी करते है तो वहीं अपने दाहिने हाथ से वो गेंदबाजी करते हैं। नीशम न्यूज़ीलैंड के लिए सीमित ओवरों में सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं।

न्यूज़ीलैंड खिलाड़ी जेम्स नीशम ने अभी तक कुल 66 एकदिवसीय मैचों में न्यूज़ीलैंड का प्रतिनिधित्व किया हैं जिसमें उन्होंने 1320 रन बनाए हैं । उन्होंने वनडे करियर में 6 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं उन्होंने दाहिने हाथ के मध्य गति तेज़ गेंदबाज के रूप में कुल 68 विकेट झटके हैं। जिसमें 2 बार एक पारी में 5 विकेट शामिल हैं।

11. एल्बी मोर्केल

publive-image

Cricket में अलग अलग हाथों से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ वनडे एकादश में आख़िरी स्थान पूर्व साउथ अफ्रीकाई ऑलराउंडर एल्बी मोर्केल को मिला हैं। अपने एल्बी मोर्केल को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए देखा होगा। एल्बी मोर्केल बाएँ हाथ से बल्लेबाजी करते है और दाहिने हाथ से गेंदबाजी।

एल्बी मोर्केल ने साउथ अफ्रीका के लिए 58 वनडे मैचों में खेला जिसमें उन्होंने 23.7 की औसत और 100.2 की स्ट्राइक रेट से 782 रन बनाये । जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। वहीं उन्होंने अपनी गेंदबाजी में 50 विकेट झटके थे।

सौरव गांगुली माइकल क्लार्क क्रिस गेल बेन स्टोक्स सुरेश रैना मोईन अली ब्रायन लारा लांस क्लूजनर कुमार संगाकारा जेम्स नीशम