test ranking
test ranking

ऑस्ट्रेलिया के कैमरून बैनक्रॉफ्ट द्वारा ‘बॉल टेम्परिंग’ पर दिए गए बयान के बाद से ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हाल ही में पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने सीए पर सवाल खड़े किए थे, तो अब पूर्व दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भी सीए पर सवालिया निशान उठाए हैं। गिलक्रिस्ट का कहना है कि बॉल टेम्परिंग विवाद पर सीए ने अच्छी तरह से जांच नहीं की।

एडम गिलक्रिस्ट ने उठाए सीए पर सवाल

CA

जब से कैमरून बैनक्रॉफ्ट का बयान सामने आया है कि गेंद के साथ छेड़छाड़ के बारे में गेंदबाजों को भी पता था। तब से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (CA) में तहलका मच गया है। बोर्ड को शक की नजरों से देखा जा रहा है। माइकल क्लार्क ने कल ही ये बयान दिया था कि उन्हें इस बात को जानकर कोई हैरानी नहीं हुई कि गेंदबाज ‘बॉल टेम्परिंग’ के बारे में जानते थे। तो वहीं इसी क्रम में अब पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने भी सीए पर सीधे तौर पर सवाल खड़े किए हैं। दिग्गज ने कहा कि,

“मेरे ख्याल से इसको लेकर जो लगातार सवाल उठ रहे हैं उसके लिए सीए जिम्मेदार है। जब उन्होंने इस मामले की जांच की थी तो पैटी हॉवर्ड हाई परफॉरमेंस जनरल मैनेजर और इयान रॉय इंटिग्रिटी अधिकारी थे। ये दोनों वहां गए और जल्दी से फैसला सुना दिया जिस बारे में किसी को टीम में पता नहीं था।”

“मुझे नहीं लगता कि सीए वहां जाना चाहती थी. वह लोग इस मामले की जड़ तक जाना ही नहीं चाहते थे। सीए ने अच्छे से जांच ही नहीं की। वैश्विक क्रिकेट में कई लोगों ने इस बात को स्वीकार किया था कि कई टीमें ऐसा करती हैं।”

क्लार्क ने दिया था बयान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) इस वक्त शक के घेरे में आ गया है कि उसने सही से जांच नहीं की और जल्दबाजी में फैसला सुना दिया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने एक पेन व बल्ले का उदाहरण पेश करते हुए इस बात को स्पष्ट करने की कोशिश की थी कि पेशेवर खिलाड़ियों को हर छोटी-बड़ी चीज के बारे में पता होता है। उन्होंने कहा था कि,

” जब गेंद को गेंदबाज के पास फेंका जाता है तो यह हो नहीं सकता कि गेंदबाज को इसके बारे में पता न हो। इस बात से कोई भी हैरान नहीं होगा कि सैंडपेपर गेट के बारे में तीन से अधिक लोग जानते थे। मुझे नहीं लगता कि कोई भी, जिन्होंने क्रिकेट खेला है या जो क्रिकेट के बारे में थोड़ा-बहुत जानते हैं वो इससे हैरान होंगे कि तीन से अधिक लोग इसके बारे में जानते थे।”

CA ने 3 खिलाड़ियों पर लगाया था बैन

CA

2018 में जब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी, तब कैमरून बैनक्रॉफ्ट को बॉल टेम्परिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। जिसके चलते सबसे पहले उनपर CA ने 9 महीने का बैन लगाया था। लेकिन इसके बाद स्टीव स्मिथ व डेविड वॉर्नर पर भी एक-एक साल का बैन लगाया गया था और स्मिथ से उनकी कप्तानी भी छीन ली गई थी।