Mumbai Indians: पटना के मोईनुल हक स्टेडियम बिहार और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 के ऐलीट ग्रुप सी का मुकाबला खेला गया। मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन कर 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। इस बीच आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी ने धमाकेदार गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। ये गेंदबाज विपक्षी टीम के लिए काल साबित हुआ।
मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने मचाया धमाल
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रेयस गोपाल ने बिहार के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दोनों पारियों में बतौर गेंदबाज वह कमाल के नजर आए।
बिहार की पहली पारी के दौरान उन्होंने चार विकेट हासिल की। उनके हाथ सलामी बल्लेबाज शर्मन निग्रोध, रघुवेंद्र प्रताप सिंह, कप्तान वीर प्रताप सिंह और अनुज राज का विकेट लगा। इसके बाद दूसरी पारी में भी श्रेयस गोपाल ने चार विकेट झटकी।
IPL 2024 में नहीं मिला खेलने का मौका!
आईपीएल 2024 नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए देकर श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) को अपने खेमे में शामिल किया था, जो कि उनका बेस प्राइस था। हालांकि, आईपीएल 2024 में उन्हें ज्यादा मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। तीन मैच की तीन पारियों में वह तीन सफलताएं ही हासिल कर पाए थे।
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के रिलीज कर देने के बाद श्रेयस गोपाल को आईपीएल 2023 ऑक्शन में कोई भी खरीदार नहीं मिल सका था। आईपीएल के मंच पर हैट्रिक लेने वाले इस खिलाड़ी का करियर कुछ खास नहीं रहा है। 52 मैच में वह सिर्फ 52 विकेट ही ले पाए हैं।
मेगा ऑक्शन से पहले होंगे रिलीज
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले श्रेयस गोपाल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) रिलीज कर सकती है। हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे धुरंधर खिलाड़ियों की मौजूदगी में उनके लिए रिटेन्शन लिस्ट में जगह बनाए रखना काफी मुश्किल है।
मालूम हो कि 31 अक्टूबर को शाम साढ़े चार बजे तक सभी फ्रेंचाइजी अपनी रिटेन्शन लिस्ट जारी कर देगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए किन खिलाड़ियों को रिटेन किया है?
यह भी पढ़ें: IPL 2025: हो गया ऐलान, रवींद्र जडेजा समेत इन 4 खिलाड़ियों को CSK ने किया रिटेन, धोनी पर भी हुआ बड़ा फैसला