Border Gavaskar Trophy 2024-25 से पहले हुआ बड़ा ऐलान, 2027 तक कप्तान की गद्दी पर राज करेगा ये खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 22 नवंबर को पर्थ में पहले मुकाबले के पहले दिन का खेल होगा।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
 Rishabh Pant , Team India , Border Gavaskar Trophy 2024-25

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 22 नवंबर को पर्थ में पहले मुकाबले के पहले दिन का खेल होगा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।  लेकिन इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक खतरनाक खिलाड़ी अगले तीन साल तक टेस्ट टीम की कमान संभालने जा रहा है। 

बॉर्डर-गावस्कर से पहले हुआ बड़ा ऐलान 

बॉर्डर-गावस्कर से पहले हुआ बड़ा ऐलान

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाली इस सीरीज को लेकर क्रिकेट फैंस काफी खुश हैं। लेकिन इससे पहले कंगारू क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पैट कमिंस कप्तान और आंद्रे मैक्डोनाल्ड कोच के रूप में 2027 तक ऑस्ट्रेलिया टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। इन दोनों के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है, जिसकी वजह से क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लिया।  

6 महीने में टीम को दिलाई दो ICC ट्रॉफी 

6 महीने में टीम को दिलाई दो ICC ट्रॉफी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने साल 2021 के अंत में पैट कमिंस (Pat Cummins) को टीम की कप्तानी सौंपी थी। उनके नेतृत्व में टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाया और छह महीने में दो आईसीसी ट्रॉफी जीतीं। पिछले साल जून में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम करने के बाद कंगारू टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 चैंपियन रही। ये दोनों टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ ही जीते थे। बता दें कि पैट कमिंस की कप्तानी में टीम का जीत प्रतिशत 60.71 का है। 

भारत को धूल चटाना चाहेंगे पैट कमिंस

भारत को धूल चटाना चाहेंगे पैट कमिंस

पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेलने जा रही है। इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का टिकट हासिल करने के लिहाज से रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए यह सीरीज जीतना काफी जरूरी है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया टीम को उसके घर पर चुनौती देना बिल्कुल आसान नहीं होने वाला है। पैट कमिंस IND vs AUS टेस्ट सीरीज अपने नाम कर टीम इंडिया की विनिंग स्ट्रीक को तोड़ना चाहेंगे। बता दें कि 2014-15 के बाद से भारत कंगारू टीम के खिलाफ एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है।  

यह भी पढ़ें: 'वो जमाना गया जब...', न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप हुए Virat Kohli, तो जिगरी दोस्त एबी डी विलियर्स ने ही कर दिया ट्रोल

यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुने जाते ही Harshit Rana का बदला अंदाज, रणजी ट्रॉफी में गेंद और बल्ले से जमकर मचाई तबाही

pat cummins ind vs aus Border Gavaskar Trophy 2024-25