R Ashwin: पुण में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए 259 रनों पर समेट कर रख दिया है. जिसमें सीनियर स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने यंग विल का विकेट लेते ही इतिहास रच दिया और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पछाड़ ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए,
यंग विल का विकेट लेते ही R Ashwin ने रच दिया इतिहास
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के लिए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के कीवी बल्लेबाज यंग विल का विकेट बेहद खास रहा. इसी के साथ अश्विन ने इतिहास रच दिया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर गेंदबाज नॉथन लॉयन को पछाड़ दिया है. भारतीय गेंदबाज के 189 विकेट हो गए हैं. जबकि के डब्लूटीसी में नॉथन लॉयन के 187 विकेट हैं.
WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों का नाम शामिल है. जिसमें पहले स्थान पर भारत के आर. अश्विन हैं. जिन्होंने 189 विकेट लिए हैं. जबकि दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिटा नाथन लॉयन है. जिन्होंने 187 विकेट लिए हैं. वहीं तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस है.जिन्होंने 175 बल्लेबाजों का शिकार किया है. इनके अलावा 147 विकेटों कते साथ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चौथे नंबर पर है. पाचवें पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड है. जिनके नाम 134 विकेट दर्ज है.
भारत ने पहले दिन कीवी टीम को किया ऑल आउट
टीम इंडिया ने पहले दिन न्यूजीलैंड की टीम को 79.1 ओवर्स में 259 रनों पर ढेर कर दिया. जिसमें स्पिनर गेंदबाज वाशिंगटन सुदंर ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जबकि 3 विकेट रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के खाते में आए.