Mohammed Siraj: पुणे में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमें दूसरे टेस्ट में आमने-सामने हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं भारती कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में 3 बड़े बदलाव किए. केएल राहुल और कुलदीप यादव के साथ-साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बाहर का रास्ता दिखा दिया. उनकी जगह विराट कोहली के करीबी माने जाने वाले तेज गेंदबाज को मौका दिया.
पुणे टेस्ट से Mohammed Siraj की हुई छुट्टी
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले टेस्ट में भारत को करारी शिकस्त दी थी. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर कीवी टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है. कप्तान टॉम लेथम दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे मैदान पर उतरे. लेकिन, भारत कप्तान ने उनके इस मनसूबों को नाकामयाब करने के लिए अपनी प्लेइंग-11 में 3 बड़े बदलाव किए.
भारतीय कप्तान रोहित ने आउट ऑफ फॉर्म चल रहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) बाहर कर दिया. क्योंकि, पहले टेस्ट में सिराज ने बेहद साधारण गेंदबाजी की थी. जिसकी वजह से उन्हें एकादश में शामिल नहीं किया.
इस घातक गेंदबाज को प्लेइंग-11 में मिली जगह
टीम मैनेजमेंट ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बाहर कर बॉलिंग ऑल राउंडर आकाशदीप को प्लेइंग-11 में शामिल किया. आकाश ने अपनी घाकत गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. दिप ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू सीरीज में 1 पारी में 3 विकेट लिए थे.
जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें पिछली सीरीज में 2 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए थे. उनकी शानदार फॉर्म को देख भारतीय कप्तान ने उन्हें कीवी टीम के खिलाफ उतारने का फैसला किया जो कि काफी फायदेमेंद हो सकता है. क्योंकि,आकाशदीप गेंदबाजी के साथ- साथ बल्लेबाजी से रन बनाने का भी माद्दा रखते हैं.
🚨 Team Update 🚨
— BCCI (@BCCI) October 24, 2024
3⃣ changes for #TeamIndia in the 2nd Test
A look at our Playing XI 👌👌
Live - https://t.co/YVjSnKCtlI#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/O3DFFmNF7r
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़े; "सोशल मीडिया पर जो...", केएल राहुल के बचाव में उतरे Gautam Gambhir, आलोचकों को सुनाई खरी-खोटी