Gautam Gambhir: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत को पहले टेस्ट में 8 विकेटों से करारी हार झेलनी पड़ी. इस हार के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को बड़ा जिम्मेदार ठहराया गया. उन्होंने दूसरी पारी में रन नहीं बनाए और पहले पारी में भी बिना खाता खोले आउट हो गए.
केएल राहुल ने रन बनाए होते तो भारत 200 रनों की लीड बनाकर कीवी टीम को फंसा सकता था. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और फैंस का सोशल मीडिया पर केएल राहुल पर गुस्सा फुट पड़ा. उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग उठी. वहीं दूसरे टेस्ट से पहले हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने केएल राहुल को स्पोर्ट खड़े हुए नजर आए.
केएल राहुल के बचाव में उतरे Gautam Gambhir
केएल राहुल (KL Rahul) इस समय बुरे दौरे से गुजर रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उनका प्रदर्शन साधारण रहा. वहीं अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की 2 पारियों में 0 और 12 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
उनकी फॉर्म को देखते हुए सवाल उठ रहे हैं कि जब वह रन नहीं बना रहे है तो टीम मैनेजमेंट उन्हें लगातर क्यों चांस दें रहा है? वहीं अब इस मामले पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की एंट्री हो चुकी हैं. उन्होंने अपने सीनियर खिलाड़ी को बैक करते हुए बड़ा बयान दिया.
आलोचकों को हेड कोच ने दिया करारा जवाब
सोशल मीडिया के युग में हर किसी क्रिकेट प्रेमी को अपनी बात रखने का अधिकार है. फैंस प्यार देने के साथ साथ खराब प्रदर्शन पर खिलाड़ियों की आलोचना भी करते हैं और की भी जानी चाहिए. लेकिन, सोशल मीडिया के आधार पर टीमं मैनेजमेंट फैसले नहीं लेगा. यह बात गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने क्लियर कर दी. RevSportz रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर ने कहा,
"सोशल मीडिया प्लेइंग इलेवन का फैसला नहीं करता है। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि सोशल मीडिया या विशेषज्ञ क्या सोचते हैं, यह महत्वपूर्ण है कि प्रबंधन क्या सोचता है, कानपुर की कठिन पिच पर उन्होंने अच्छी पारी खेली. हां, वह बड़े रन बनाना चाहेंगे, यह प्रबंधन राहुल का समर्थन करना चाहता है."
#GautamGambhir said "Social media doesn't decide XI. It is not important what social media or experts think, it is important what management thinks, had a decent knock in a tough Kanpur pitch. Yes, he would want to score big runs, this management is looking to back Rahul". pic.twitter.com/x2A8DmV4VX
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) October 23, 2024