भारत के इस सीनियर खिलाड़ी का अपनी ही फ्रेंचाईजी से हुक्का-पानी बंद, IPL 2025 से पहले इस वजह से कर किया रिलीज
Published - 23 Oct 2024, 05:45 AM

IPL 2025 से पहले KL Rahul को LSG कर सकती है रिलीज
🚨 LSG SET TO RELEASE KL RAHUL..!!!! 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 23, 2024
- Lucknow Supergiants are all set to release KL Rahul ahead of the IPL 2025 Mega auction. (TOI). pic.twitter.com/cS4hbVLk62
केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी पर उठे सवाल
"मेंटर जहीर खान और कोच जस्टिन लैंगर सहित एलएसजी प्रबंधन ने उनके आंकड़ों का विश्लेषण किया है और यह सामने आया है कि टीम लगभग सभी मैच हार गई है जहां केएल ने लंबी बल्लेबाजी की है और रन बनाए हैं. इससे पता चलता है कि उनका स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं है.''
खराब फॉर्म के चलते मेगा ऑक्शन में हो सकती है दुर्गती
IPL 2025 में मेगा ऑक्शन होना है. जिसके लिए बीसीसीआई ने पूरी तैयारी कर ली है. रिपोर्ट की माने तो इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन आयोजित हो सकते हैं. जिसमें कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हो सकती है. लेकिन, आउट ऑफ फॉर्म में चल रहे केएल राहुल (KL Rahul) को खरीदने से फ्रेंचाइिया बचना चाहेंगी. बता दें कि साल 2022 में केएल राहुल को लखनऊ ने 17 करोड़ में खरीदा था. ऐसे में उनका मौजूदा फॉर्म देखते हुए फ्रेंचाइजी केएल राहुल को इतना पैसा देने से बचना चाहेंगी.
Tagged:
LSG kl rahul IPL 2025