'वो जमाना गया जब...', न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप हुए Virat Kohli, तो जिगरी दोस्त एबी डी विलियर्स ने ही कर दिया ट्रोल

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम लेते हुए स्पिन के खिलाफ टीम इंडिया की अप्रोच को लेकर एक बयान दे दिया है, जिसे सुन किंग के फैन को गुस्सा आ जाएगा...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Ab de Villiers trolled Virat Kohli after he flop against new zealand in ind vs nz home test series

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। पिछली कुछ पारियों से उनका बल्ला शांत है। आलोचकों ने उन्हें टीम से ड्रॉप करने की मांग तक कर दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली उस पुणे के मैदान पर फ्लॉप रहे, जहां पिछली बार उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था।

इससे पहले बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इसी बीच विराट के सबसे करीबी दोस्त और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महानतम बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को मिली हार को लेकर बड़ा बयान दिया। 

यह भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर किये गए Shardul Thakur का रणजी ट्रॉफी में धमाका, उड़ाए जमकर चौके-छक्के, ठोक डाले इतने रन

पूर्व क्रिकेटर ने Virat Kohli का उदाहरण देते हुए कही बड़ी बात

AB

विराट कोहली की फॉर्म और टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर हर कोई तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहा है। कोई उनके सपोर्ट में हैं तो कुछ क्रिकेटर्स कोहली के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय दी है। साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के स्पिन खेलने के कौशल पर सवाल उठाया है।

Ab de Villiers ने क्या कहा?

AB

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का उदाहरण देते हुए कहा,

"भारतीय बल्लेबाजों में कुछ भी गलत नहीं है। वे सभी बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वे स्पिन खेल सकते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि बहुत-सी टीमें इस धारणा को समझ चुकी हैं और जब आप भारत जाते हैं तो आपको मुश्किल समय का सामना करना पड़ता है, वह समय बीत चुका है। उन्होंने कहा- 90 के दशक और 2000 के दशक की शुरुआत बीत चुकी है, जब आप कुछ परिस्थितियों में सिर्फ एक वॉकिंग विकेट होते थे। विराट कोहली को देखिए उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में भी शतक बनाए हैं।"

 स्पिन के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी तकनीक पर बात करते हुए एबी ने कहा-

"जब आप भारत जाते हैं तो ऐसा माना जाता है कि भारतीय खिलाड़ी स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते हैं। इसका हमेशा यह मतलब नहीं होता कि यह सच है कि सभी बल्लेबाज दुनिया में स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। जब आपको टर्निंग विकेट मिलता है और आपको एक अच्छा गेंदबाज मिलता है तो चाहे आप कितने भी अच्छे खिलाड़ी क्यों न हों, आप दबाव में रहेंगे। अगर बल्लेबाज के पास दिमाग, कौशल और क्षमता है तो आप दुनिया की किसी भी परिस्थिति में रन बना सकते हैं।"

 Virat Kohli का फॉर्म में लौटना जरूरी

AB

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत घरेलू सरजमीं पर 12 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज गंवा चुका है। कीवी टीम के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत को अगर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराना है तो विराट कोहली का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ेंः '5 साल में सिर्फ 2 शतक के दम पर खेल रहे हैं...', विराट कोहली पर भड़के आकाश चोपड़ा, बार-बार मौके देने पर उठाए सवाल

Virat Kohli AB de Viliers IND vs NZ