बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) दौरा करने वाली है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। 8 नवंबर को किंग्समिड में पहला मुकाबला खेला जाना है। इस श्रृंखला के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने युवा टीम का चयन किया है, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। तो आइए जानते हैं कि पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
ये बल्लेबाज कर सकते हैं ओपनिंग
संजू सैमसन भारत के लिए ओपनिंग करने आ सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में उन्होंने तूफानी पारी खेल टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। ऐसे में उनसे एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उनका साथ देने के लिए मैदान पर युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आ सकते हैं। हाल ही में खेले गए इमर्जिंग एशिया कप 2024 में उन्होंने आक्रमक बल्लेबाज कर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यह जोड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करेगी।
मिडिल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं ये खिलाड़ी
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव आ सकते हैं। उनके साथ युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। संभावना है कि टीम प्रबंधन उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा। धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पांचवें नंबर पर नजर आ सकते हैं। बांग्लादेश टी20 सीरीज में बतौर बल्लेबाज वह कमाल के नजर आए थे। इस क्रम में उन्होंने विस्फोटक पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। फिनिशर के तौर पर युवा रिंकू सिंह को अंतिम एकादश में चुना जाना लगभग तय है।
गेंदबाजी विभाग में मिलेगा इन खिलाड़ियों को मौका!
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजी विभाग की बात करें तो अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान और यश दयाल को मौका मिल सकता है। अर्शदीप सिंह, आवेश खान और यश दयाल को तेज गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा हार्दिक पंड्या भी पेसर की भूमिका निभाएंगे। वहीं, स्पिन के रोल में अक्षर पटेल, और वरुण चक्रवर्ती नजर आ सकते हैं।
पहले टी20 मुकाबले के ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान, यश दयाल।