IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में कौन होगा भारत का विकेटकीपर, ऋषभ पंत रेस से बाहर इन 3 के बीच है जंग

दक्षिण अफ्रीका और भारत (IND vs SA) के बीच चार मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है। 8 नवंबर को किंग्समिड में पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज के शुरू होने से पहले विकेटकीपर का चयन एक बड़ा सवाल बन गया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SA (

दक्षिण अफ्रीका और भारत (IND vs SA) के बीच चार मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है। 8 नवंबर को किंग्समिड में पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज के शुरू होने से पहले विकेटकीपर का चयन एक बड़ा सवाल बन गया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऋषभ पंत को फ्रेश रखने के लिए भारतीय चयनकर्ता उन्हें IND vs SA T20 सीरीज में आराम दे सकते हैं। ऐसे में फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि उनकी गैरमौजूदगी में किस विकेटकीपर को मौका दिया जाएगा? तो आइए जानते हैं उन 3 विकेटकीपरों के बारे में जिनके बीच IND vs SA T20 सीरीज के लिए टीम में जगह बनाने की जंग है।

IND vs SA टी20 सीरीज में जगह बनाने के लिए इन 3 विकेटकीपर्स के बीच छिड़ी जंग 

ईशान किशन 

ISHAN KISHAN

भारतीय युवा विकेटकीपर ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। नवंबर 2023 में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था। इसके बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। ऐसे में वापसी के लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट रुख किया और रणजी ट्रॉफी, बुची बाबू टूर्नामेंट समेत और भी टूर्नामेंट में खेलते नजर आए। चयनकर्ता ईशान किशन को IND vs SA T20 सीरीज में चुनकर वापसी का मौका दे सकते हैं। 


ध्रुव जुरेल 

DHRUV JUREL

भारतीय क्रिकेट का भविष्य माने जाने वाले युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का नाम भी सूची शामिल है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की कौशलता से टीम प्रबंधन को काफी प्रभावित किया है। उन्हें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में चुना गया था। हालांकि, इस दौरान वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए। लेकिन अब ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में चयनकर्ता ध्रुव जुरेल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर विकेटकीपर मौका दे सकते हैं।


संजू सैमसन

SANJU SAMSON

बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में चार गेंदों पर शतक जड़ने वाले संजू सैमसन इस दौड़ में सबसे आगे है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छाप छोड़ी है। बतौर सलामी बल्लेबाज उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। उनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की क्षमता रखते हैं। संजू सैमसन के पास टी-20 का काफी अनुभव है, जो दक्षिण अफ्रीकी धरती पर भारतीय टीम के काफी काम आ सकता है।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: पुणे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा के लिए आई खुशखबरी, 20 गुना कम हुई न्यूजीलैंड की ताकत, ये खूंखार बल्लेबाज हुआ बाहर

यह भी पढ़ें: सालभर बाद Team India में होने जा रही है इस खूंखार गेंदबाज की वापसी, जस्सी को देता है कड़ी टक्कर, सिराज की लेगा जगह

Sanju Samson ISHAN KISHAN IND VS SA Dhruv Jurel