T20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने वाले इस खिलाड़ी को Gautam Gambhir ने चुपके से कर दिया किनारे, अब रह गया सिर्फ IPL के सहारे
Published - 27 Oct 2024, 10:22 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। साथ ही 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी के भी सूखे को खत्म कर करोड़ों फैंस को सेलिब्रेट करने का मौका दिया। इस सूखे को खत्म करने में सभी भारतीय खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। लेकिन एक खिलाड़ी ने फाइनल मैच में अपनी बल्लेबाजी से बेशकीमती पारी खेली। लेकिन अब गौतम गंभीर ने उस खिलाड़ी को ही किनारे कर दिया है। अब उसे शायद ही भारतीय टीम में मौका मिले। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?
Gautam Gambhir ने टी20 वर्ल्ड कप जीताने वाले खिलाड़ी को कर दिया किनारे
मालूम हो कि बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज 8 नवंबर से खेली जाएगी। इसके लिए बीसीसीआई ने15 सदस्यों का चयन किया है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मैच विनिंग पारी खेलने वाले शिवम दुबे को मौका नहीं मिला है। इसके पीछे वजह क्या है इसकी भी जानकारी बीसीसीआई दे चुका है। हालांकि, अगर शिवम दुबे (Shivam Dube) भारतीय टीम में जगह बना भी लेते तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें प्लेइंग इलेवन में शायद ही मौका देते।
शिवम दुबे का कटा टीम इंडिया से पत्ता
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने शिवम दुबे की जगह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिलक वर्मा को स्क्वॉड में शामिल किया है, जिन्हें हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ शिवम दुबे की जगह नीतीश रेड्डी को मौका मिला था।
पहले मैच में वो बड़ी पारी तो नहीं खेल सके थे लेकिन आखिरी के 2 मैच में उन्होंने अपना आक्रामक अवतार दिखाया था। उनकी 70 रनों की पारी काफी ज्यादा सुर्खियों में रही। फिर उन्होंने विकेट लेकर भी कमाल का प्रदर्शन किया। उनके इस प्रदर्शन से लगता है कि आने वाले समय में शिवम दुबे की टीम इंडिया में जगह खत्म हो जाएगी। फिलहाल तिलक वर्मा और नीतीश रेड्डी उनके रास्ते का कांटा बने हुए हैं।
शिवम की जगह नीतीश कुमार को मिल रहा मौका
अगर नीतीश कुमार रेड्डी के तीन मैचों में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 45 की औसत से 90 रन बनाए हैं। इसमें 50 का स्कोर भी शामिल है। शिवम दुबे की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 17 पारियों में 38.75 की औसत और 131.35 की स्ट्राइक रेट से 310 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़िए: Gautam Gambhir के इस गुरु मंत्र की सजा भुगत रही है टीम इंडिया, टेस्ट में नहीं चल पा रहा बल्लेबाजों का धंधा
Tagged:
T20 World Cup 2024 IND VS SA Shivam Dube Gautam Gambhir