ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर हुए Mohammed Shami, गौतम गंभीर ने अपने चहेते अनकैप्ड गेंदबाज की कराई स्क्वॉड में एंट्री
Published - 26 Oct 2024, 05:58 AM

Mohammed Shami बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से हुए बाहर
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) नेशनल क्रिकेट अकेडमी में पुनर्वास से गुजर रहे हैं. उनकी वापसी को लेकर फैंस की निगाहें टिकी है.क्योंकि, शमी वनडे विश्व कप 2023 में भारत को चैंपियन बनाने के लिए एडी चोटी का दमखम लगा दिया था. शमी सबसे अधिक विकेट चटकाने में सफल रहे थे.
बता दें कि टीम इंडिया में वापसी के लिए शमी पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, मोहम्मद शमी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से फिट नहीं पाए गए हैं. जिसकी वजह से BCCI ने बॉर्डर गावस्कर टॉफी के स्क्वाड में उनका नाम शामिल नहीं किया. रिपोर्ट की माने तो शमी फिलहाल रणजी में बंगाल की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैंय
Gautam Gambhir ने अपने करीबी युवा गेंदबाज हर्षित राणा की कराई एंट्री
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के करीबी माने जाने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बॉर्डर गावस्कर टॉफी के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है. साल 2024 में हर्षित राणा ने केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने पूरे सीजन में 19 विकेट अपने नाम किए.
इस दौरान केकेआर के लिए मेंटॉर की भूमिका निभा रहे गौतम गंभीर ने युवा खिलाड़ी जमकर तारीफ की थी. अब राणा के पास ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में डेब्यू करने का सुनहरा मौका होगा. बता दें कि हर्षित राणा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 मैच की 16 पारियों में 36 विकेट चटकाए हैं. उनसे ऑस्ट्रेलिया में भी इसी तरह के प्रदर्शन की आवश्यकता होगी.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.
रिजर्व प्लेयर्स की सूची : मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद
Tagged:
harshit rana border gavaskar trohpy 2024-25 Mohammed Shami ind vs aus