Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया पर लगा बड़ा दाग, 23 साल बाद हुआ ऐसा, जिसे देख शर्मसार हो जाएगा पूरा हिन्दुस्तान
Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दूसरे टेस्ट में पहली पारी 159 रनों पर ऑल आउट हो जाने के बाद ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना है कि 23 सालों में ऐसा किसी भी कप्तान के कार्यकाल में नहीं हुआ...
Rohit Sharma: क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. कल तक वही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) थे. जिनकी कप्तानी के फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे थे. क्योंकि, भारत ने उनकी कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता. इतके अलावा पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया और WTC 2023 का भी फाइनल खेला. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दूसरे टेस्ट में पहली पारी 159 रनों पर ऑल आउट हो जाने के बाद ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना है कि 23 सालों में ऐसा किसी भी कप्तान के कार्यकाल में नहीं हुआ.
Rohit Sharma की कप्तानी में बना ये शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.जिसमें भारत को पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. दूसरे टेस्ट में भारत हारने की कगार पर आ चुका है. न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 300 से रनों अधिक की बढ़त बना ली हैं.
जिसे इस टर्निंग पिच पर बना पाना किसी करिश्मे से कम नहीं होगा. बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में भारत के खिलाफ 100 से अधिक रनों की बढ़त ली. ऐसा साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था. उसके बाद 23 साल के बाद दूसरी बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में हुआ है किसी टीम ने पहली पारी में 100+ रनों की बढ़त ली हो.
रोहित की कप्तानी में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया
टीम इंडिया विदेश में 2 बार सबसे कम स्कोर 36 और 42 रनों पर ऑल आउट हो चुकी है. लेकिन, इस साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में पहली बार अपने घर में सबसे कम स्कोर 46 रनों पर ढेर हो गई. यह मैच भी रोहित शर्मा की कप्तानी में सबसे बुरे टेस्ट मैच के रुप में शामिल किया जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम 25 Nov 1987 को वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में 75 रनों पर सिमेट गई. जबकि साल 2008 में 76 रनों पर साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया का बोरिया बिस्तर बांध दिया था.