बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुने जाते ही Harshit Rana का बदला अंदाज, रणजी ट्रॉफी में गेंद और बल्ले से जमकर मचाई तबाही

Published - 28 Oct 2024, 11:06 AM

Harshit

Harshit Rana: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के लिए भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार जगह बनाने वाले हर्षित राणा (Harshit Rana) का रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में शानदार प्रदर्शन जारी है। दिल्ली की तरफ से खेलते हुए हर्षित ने पहले गेंदबाजी से असम टीम की धज्जियां उड़ाई, फिर बल्लेबाजी में उन्होंने अपना दम दिखाया। इस प्रदर्शन के साथ ही हर्षित राणा ने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका दिए जाने पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे।

यह भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर किये गए Shardul Thakur का रणजी ट्रॉफी में धमाका, उड़ाए जमकर चौके-छक्के, ठोक डाले इतने रन

Harshit Rana ने गेंदबाजी में चटकाए 5 विकेट

Harshit rana

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में दिल्ली की टीम की तरफ से खेलते हुए हर्षित राणा ने असम टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। उनकी गेंदबाजी का जवाब असम के लिए किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं था। हर्षित की रफ्तार में वही धार दिखी जिसके लिए वह जाने जाते हैं। यही वजह रही की इस मुकाबले में असम ही टीम पहली पारी में 330 रनों पर ही सिमट गई। हर्षित राणा ने अपने 19.3 ओवर में 80 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

बल्लेबाजी में लगाया अर्धशतक

Rana

गेंद से कमाल दिखाने के बाद हर्षित राणा ने बल्ले से भी अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने मैदान के बीचों-बीच कई आकर्षक और आक्रामक शॉट्स खेले। 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अर्धशतक जड़ा। अपनी बल्लेबाजी के दौरान हर्षित ने 78 गेंदों में 59 रन बनाए। इसमें 4 चौक्के और 3 छक्के शामिल थे।

Border Gavaskar Trophy में मिली जगह

Harshit

हर्षित को पहली बार श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन डेब्यू नहीं हो पाया था। इसके बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ स्क्वाड में रखा गया लेकिन वह बांग्लादेश के खिलाफ भी अपना डेब्यू नहीं कर पाए। अब हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर हर्षित को भारतीय टीम के लिए डेब्यू की उम्मीद होगी।

यह भी पढ़ेंः न्यूजीलैंड से हार के बाद जय शाह का बड़ा फैसला, Gautam Gambihr की जगह इस दिग्गज को बनाया टीम का नया हेड कोच

Tagged:

harshit rana border gavaskar trohpy 2024-25 Ranji trophy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.