Gautam Gambhir: टीम इंडिया (Team India) को पुणे टेस्ट में मेहमान टीम न्यूजीलैंड के हाथों 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ पिछले 12 सालों से चला आ रहा भारतीय टीम का टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला भी टूट गया। कीवी टीम ने इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आखिरी मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और टीम मैनेजमेंट एक्शन में आ गई है।
यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने इन दो खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा, इस बड़ी बजह को बताया हार का कारण
खिलाड़ियों को मिला दो दिन का ब्रेक
मुंबई टेस्ट के शुरु होने से पहले टीम प्रबंधन की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ियों के मानसिक दबाव को कम करने के लिए अगले टेस्ट से पहले दो दिनों का ब्रेक दिया जाएगा। ताकि सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ समय बिता सकें। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) मुंबई अपने परिवार के पास पहुंच चुके हैं, जबकि ज्यादातर खिलाड़ी 27 अक्टूबर को सहयोगी स्टाफ के साथ मुंबई पहुंच जाएंगे।
TWO DAYS BREAK FOR TEAM INDIA...!!!!
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 26, 2024
- Team India's players will be given 2 days of break ahead of 3rd Test Match vs New Zealand at Wankhede. (Indian Express). pic.twitter.com/FLSwvDLDIO
तीसरे टेस्ट से पहले नहीं होगा प्रैक्टिस सेशन
न्यूजीलैंड के हाथों बेंगलुरु और पुणे टेस्ट में मिली हार के बाद टीम मैनेजमेंट एक्शन में है। तीसरे टेस्ट से पहले किसी भी तरह के प्रैक्टिस सेशन का आयोजन नहीं किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों को तीसरे टेस्ट से पहले दो अभ्यास सत्रों में हिस्सा लेने के निर्देश दे दिए गए हैं। डबल्यूटीसी (WTC) के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए तैयार की जा रही इस रणनीति का हिस्सा टीम के सभी खिलाड़ी होंगे।
Team India को 12 साल बाद मिली हार
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के हाथों पुणे टेस्ट में मिली हार के साथ ही भारतीय टीम का 12 सालों से चला आ रहा जीत का सिलसिला टूट गया। कीवी टीम ने जहां भारत को पहली बार उन्हीं के घर में किसी टेस्ट सीरीज में मात दी तो वहीं मेजबान भारत 2012 के बाद से अपने घर में खेलते हुए पहली बार कोई सीरीज हारा। इस हार के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ेंः IND vs AUS: रोहित-ऋषभ या विराट, ऑस्ट्रेलिया में कौन है ज्यादा असरदार, चौंकाने वाले हैं आंकड़े