5 स्टार खिलाड़ी जिन्हें बीसीसीआई अपने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से कर सकता है बाहर

Published - 08 Jan 2021, 06:40 AM

खिलाड़ी

भारत की बीसीसीआई दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेड बोर्ड की लिस्ट में गिनी है, जो टीम इंडिया से जुड़े खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सैलरी देती है. खास बात तो यह है कि हर साल बीसीसीआई की तरफ से भारतीय टीम के प्लेयर्स का कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट तैयार किया जाता है. इस सूची में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है, जिनका खेल परफॉर्मेंस बेहतरीन होता है, इसलिए उन्हें कई बड़ी जिम्मेदारियां देते हुए बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से जोड़ देती है.

दरअसल टीम इंडिया से लगातार बाहर रहने वाले खिलाड़ी को, सालभर में कॉन्ट्रैक्ट से आउट भी कर दिया जाता है. उनमें उन खिलाड़ियों का भी नाम होता है, जिनका प्रदर्शन पूरे साल खराब रहता है. बीसीसीआई ने प्लेयर्स के लिए 4 ग्रेड बनाए हैं, ग्रेड ए प्लस (7 करोड़), ग्रेड ए (5 करोड़), ग्रेड बी (3), ग्रेड सी (1 करोड़). इस लिस्ट में हम उन 5 खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्हें आने वाले समय में बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

केदार जाधव

BCCI_kedar jadhav

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव का नाम एक समय सुर्खियों में रहता था, जिनकी टीम में जगह पक्की होती थी. यहां तक कि जाधव ने काफी लंबे वक्त तक वाइड बॉल क्रिकेट का प्रतिनिधित्व भी किया. लेकिन इन दिनों काफी वक्त से ही केदार जाधव टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.

या यूं कहें कि इस समय भारतीय टीम से उनका नामो-निशान मिट गया है. आने वाले समय में बीसीसीआई उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखाती हुई नजर आ सकती है. एक दौर में केदार जाधव टीम इंडिया की वनडे क्रिकेट टीम का हिस्सा होते थे. इस समय केदार जाधव बीसीसीआई की बनाई हुई ग्रेड सी का हिस्सा हैं. इस ग्रेड में शामिल प्लेयर्स को बीसीसीआई 1 करोड़ रूपये सालाना सैलरी देती है.

कुलदीप यादव

BCCI-kuldeep yadav

टीम इंडिया के बाएं हाथ के शानदार चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव भी कुछ वक्त से टीम से बाहर चल रहे हैं. कुलदीप यादव इन दिनों भारतीय टीम के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं. साल 2020 तक के तीनों फॉर्मेट में उन्हें टीम इंडिया के चयनकर्चाओं ने जगह दी थी. लेकिन इसका फायदा उठाने में कुलदीप यादव कामयाब साबित नहीं रहे.

इसके बाद कुलदीप को ज्यादा मौके भी नहीं दिए गए, और वो सिर्फ बेंच पर बैठे रहे. यहां तक ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कुलदीप यादव टेस्ट सीरीज में भी शामिल किया गए. लेकिन टीम ने उन्हें खेलने का चांस नहीं दिया. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि, आने वाले वक्त में कुलदीप यादव को भी बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. कुलदीप यादव इस समय ग्रेड ए की सूची में हैं. जिनकी 5 करोड़ सालाना सैलरी है.

ऋद्धिमान साहा

BCCI_wriddhiman saha

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा आने वाले समय में बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर होते हुए देखे जा सकते हैं. इसके पीछे का एक बड़ा कारण टेस्ट सीरीज में उनका खराब प्रदर्शन रहा है, जिससे उन्हें लगातार जूझते हुए साफ देखा जा रहा है. हालांकि काफी समय से साहा टीम इंडिया की विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं.

यहां तक टीम इंडिया में उन्हें जगह भी मिल रही है, लेकिन वो अपनी बल्लेबाजी से कुछ खास प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भी उन्हें मौका मिला, जिसमें वो पूरी तरह से फ्लॉप साबित रहे. इस समय ऋद्धिमान साहा बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बी ग्रेड में जगह बनाए हुए हैं. जिन्हें सालाना 3 करोड़ रूपये दिए जा रहे हैं. लेकिन यदि साहा के खेल प्रदर्शन की बात करें तो कुछ वक्त से वो लगातार टीम इंडिया के लिए फ्लॉप रहे हैं.

इशांत शर्मा

BCCI-Ishant

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अपने प्रदर्शन के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. लेकिन जिस तरह से वो लगातार टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं उसे देखते हुए ये कहना गलता नहीं होगा कि आने वाले वक्त में उन्हें बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हाथ धोना पड़ सकता है. इसके पीछे का एक बड़ा कार उनकी चोट की समस्या भी रही है.

टेस्ट क्रिकेट में विदेशी खिलाड़ियों को अपनी फिरकी पर नचाने वाले इशांत शर्मा काफी वक्त से टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. यहां तक ऑस्ट्रेलिया टूर भी उनका इस वजह से कैंसिल हुआ क्योंकि वह इंजर्ड थे. लेकिन इसका असर उनके क्रिकेट करियर पर साफ देखा जा सकता है. इसके साथ ही इशांत शर्मा की उम्र भी करियर का रोड़ा बन रही है.

क्योंकि मौजूदा समय में टीम इंडिया के पास शानदार गेंदबाज हैं, जिनका प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कमाल का रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि आने वाले वक्त में वो कॉन्टैक्ट लिस्ट से बाहर हो सकते हैं. इस समय उनका नाम ए ग्रेड की लिस्ट में शामिल है. जिनकी सालाना सैलरी 5 करोड़ है.

भुवनेश्वर कुमार

BCCI-bhuneshwar kumar

इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर बात करते हैं, टीम इंडिया के मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की, जो काफी वक्त से इंजरी के चलते टीम इंडिया के प्लेयर्स की लिस्ट से बाहर चल रहे हैं. एक समय में भुवी के नाम का चारो तरफ डंका बजा करता था, उनकी गेंदबाजी को देखने का इंतजार हर दर्शक को रहता था. लेकिन काफी समय से यह नाम कहीं गुम सा है.

दरअसल चोट की समस्या से भुवनेश्वर कुमार काफी वक्त से जूझ रहे थे. इसी के चलते उन्हें सीमित ओवर वाले मुकाबलों में भी जगह नहीं दी जा रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, वो दिन दूर नहीं जब भूवी बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर किए जा सकते हैं. इस समय उनका नाम बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट में ए ग्रेड में शामिल है.