इंग्लैड दौरे के लिए BCCI ने किया 2 टीमों का ऐलान, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को सौंपी गई टीम इंडिया की जिम्मेदारी

Published - 16 May 2025, 11:24 AM

इंग्लैड दौरे के लिए BCCI ने किया 2 टीमों का ऐलान, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को सौंपी गई टीम इंडिया की जिम्मेदारी
इंग्लैड दौरे के लिए BCCI ने किया 2 टीमों का ऐलान, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को सौंपी गई टीम इंडिया की जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया. दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए चयनकर्ताओं ने कप्तान के रूप में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि किन प्लेयर्स को स्क्वाड में शामिल किया गया है.

BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का किया ऐलान

 BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का किया ऐलान
BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का किया ऐलान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इसी महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है. जहां इंग्लैंड 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगा. बता दें कि दोनों प्रारूप में हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगी. जबकि उपकप्तान के रूप में स्मृति मंधाना को चुना गया है.

बता दें कि यह सीरीज वनडे और टी20 विश्व कप की तैयारी से पहले काफी अहम होगी जो खिलाड़ी इस सीरीज के लिए चुने गए है उनके पासा पूरा मौका होगा कि शानदार प्रदर्शन कर आईसीसी इवेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर सके.

शैफाली वर्मा की टीम में हुई वापसी

टी20 प्रारूप में शैफाली वर्मा एक धाकड़ बल्लेबाज के रूप में जानी जाती है. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से भारतीय महिला टीम के लिए काफी मैच जीताए हैं. WPL में शैफाली वर्मा का जौहर देखने को मिला था. उन्होंने 152 के स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए थे. वहीं ऑल राउंडर के रूप में स्नेह राणा की टी20 प्रारूप में वापसी हुई है. सयाली सतघरे को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है.

रेणुका सिंह और श्रेयंका पाटिल को नहीं मिली जगह

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को नहीं चुना गया है.बता दें कि वो कंधे की चोट से जूझ रही है. जिसकी वजह से उन्हें इस दौरे से बाहर रखा गया है. जबकि अपनी फिरकी का जादू दिखाने में माहिर श्रेयंका पाटिल को भी बाहर रखा है.

भारत-इंग्लैंड वनडे और टी20 का शेड्यूल यहां देखें

  • पहला टी20- 28 जून, नॉटिंघम
  • दूसरा टी20- 1 जुलाई, ब्रिस्टल
  • तीसरा टी20- 4 जुलाई, द ओवल
  • चौथा टी20- 9 जुलाई, मैनचेस्टर
  • 5वां टी20- 12 जुलाई, बर्मिंघम
  • पहला वनडे- 16 जुलाई, साउथम्प्टन
  • दूसरा वनडे- 19 जुलाई, लॉर्ड्स
  • तीसरा वनडे- 22 जुलाई, चेस्टर ली स्ट्रीट

वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.

यह भी पढ़े : Karun Nair को टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए देनी होगी अग्निपरीक्षा, BCCI ने कर दिया साफ

Tagged:

bcci harmanpreet kaur smriti mandhana IND W vs ENG W