टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे ये दो दिग्गज! कारण जानकर हो जाएंगे हैरान
Published - 21 Apr 2025, 11:51 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये सीरीज काफी अहम है क्योंकि इसी से आईसीसी टेस्ट चैपियनशिप 2025-27 की शुरुआत होने वाली है। लेकिन भारतीय फैंस के लिए भी ये सीरीज काफी इमोशनल होने वाली है, क्योंकि इसी सीरीज के बाद भारतीय टीम के दो दिग्गज इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकतें हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है।
ये दो खिलाड़ी ले सकते हैं इंग्लैंड सीरीज के बाद संन्यास
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और इंग्लैंड टीम के बीच जून में टेस्ट सीरीज खेली जानी है। भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीतने से चूक रही है, ऐसे में इस बार गौतम गंभीर कोई कसर बाकी नहीं रहने देने वाले हैं। वो फॉर्म में रहने वाले बल्लेबाजों को टीम में मौका दे सकते हैं। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे मौका न मिलने पर रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ी काफी समय से टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
पुजारा कर सकते हैं रिटायरमेंट का ऐलान
भारतीय टेस्ट टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा ने द वॉल कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ की भूमिका निभाई है। लेकिन खिलाड़ी को पिछली टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका नहीं मिला था। पहले मैच में रोहित शर्मा मौजूद नहीं थे, फिर भी बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ी को नहीं चुना गया था। पुजारा टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट में काफी अच्छे बल्लेबाज साबित हुए हैं। वो क्रीज पर टिके रहते हैं। लेकिन खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मौका मिलने की उम्मीद कम बताई जा रहा है । चेतेश्वर पुजारा ने अब तक 103 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7195 रन बनाए हैं। इसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही उनके नाम दोहरा शतक भी हैं।
रहाणे लंबे समय से कर रहे वापसी का इंतजार
इंग्लैंड दौरे पर मौका न मिलने के चलते रिटायरमेंट का फैसला करने वाले खिलाड़ी में अजिंक्य रहाणे का नाम भी शामिल है। उन्हें काफी समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर रखा गया है। अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसी सीरीज में भारत की कप्तानी कर चुके हैं। रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में 5000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। लेकिन वो टीम में वापसी करने में नाकाब साबित हुए हैं। उन्होंने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था, तब वो कमबैक का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स का दावा है कि अगर खिलाड़ी ने इंग्लैंड टीम में जगह नहीं मिलती है, तो वो रिटायरमेंट का फैसला कर सकते हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर