एक मैच जिताते ही आवेश खान में आया घमंड, मिचेल स्टार्क से तुलना होने पर बोले- मुझे उनके जैसा नहीं बनना

Published - 20 Apr 2025, 05:06 AM

एक मैच जिताते ही आवेश खान में आया घमंड, मिचेल स्टार्क से तुलना होने पर बोले मुझे वो नहीं बनना बल्कि...
एक मैच जिताते ही आवेश खान में आया घमंड, मिचेल स्टार्क से तुलना होने पर बोले मुझे वो नहीं बनना बल्कि मुझे... Photograph: ( Google Image )

Avesh Khan: आईपीएल 2025 में जबरदस्त रोंगटे खड़े कर देने वाले मैच मिले हैं. आखिरी ओवर्स में थ्रिलर देखने को मिला. वहीं बीती रात राजस्थान और लखनऊ के बीच भी कुछ रोमांच देखने को मिला. राजस्थान को 20वें जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. लेकिन, कप्तान ऋषभ पंत ने आवेश खान को गेंद थमाई और 6 गेंदों में 9 रनों डिफेंट करते हुए राजस्थान के बल्लेबाजों को 2 रनों से घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इस यादगार जीत के बाद आवेश खान (Avesh Khan) की ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क से उनकी तुलना की गई. जिस पर भारतीय गेंदबाज ने घमंड में कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.

Avesh Khan ने मिचेल स्टार्क से तुलना पर बोले मुझे उनके जैसा नहीं बनना

Avesh Khan ने मिचेल स्टार्क से तुलना होने पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
Avesh Khan ने मिचेल स्टार्क से तुलना होने पर दी बड़ी प्रतिक्रिया Photograph: ( Google Image )

लखनऊ सुपर जॉयटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए अंतिम ओवर में 9 रन चाहिए थे. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी उन्हें 9 रन चाहिए थे. लेकिन, वहां मिचेल स्टार्क ने सिर्फ़ 8 रन दिए और सुपर ओवर में दिल्ली बाजी मार ली. वहीं आवेश खान के कंधे पर भी 9 रन बचाने की जिम्मेदारी थी कि कैसा प्रदर्शन करेंगे? उस दिन भी जुरेल और हेटमायर बल्लेबाज़ थे.

लेकिन, इस मैच में आवेश के सामने डेविड मिलर और अब्दुल समद थे. तारीफ करनी होगी आवेश खान की, उन्होंने इस दोनों घाकड़ बल्लेबाजों के सामने 7 रन ही खर्च किए और LSG को 2 रनों से जीत दिला दी. जीत के बाद आवेश खान की ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क से उनकी तुलना की गई. अक्सर युवाओं का नाम जब महान दिग्गजों के साथ जोड़ा जाता है तो उन्हें खुशी महसूस होती है और उनके शब्दों में नर्मी आ जाती है लेकिन आवेश के मामले में ऐसा नहीं था, उन्होंने जिस अंदाज में जवाब दिया वो चौंका देने वाला था. उन्होंने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा,

"मैं मिचेल स्टार्क नहीं बनना चाहता, मैं बस एक अच्छा आवेश खान बनना चाहता हूं. यॉर्कर मेरी ताकत है और मैं उसे ही अंजाम देने की कोशिश करता हूं''.

LSG की जीत के हीरो बने Avesh Khan

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 180 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की 155 रन ही बना सकी और करीबी मुकाबले को 2 रनों से जीत लिया. इस जीत के हीरो आवेश खान बने, जिन्होंने टीम को आखिरी ओवर में जीत दिलाई. उन्होंने 4 ओवर्स में 37 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. जिसके लिए प्लेयप ऑफ द मैच भी चुना गया. जिसके बाद उन्होंने आगे कहा,

''मैं टीम के बारे में सोचता हूं, मैं बस मैच जीतना चाहता था। यह एक बड़ा टूर्नामेंट है, मैं बाकी मैचों में भी इसी तरह गेंदबाजी करने की कोशिश करूंगा"

यह भी पढ़े: IPL 2025 के बीच अभिषेक शर्मा पर टूटा दुखों का पहाड़, किसी दुश्मन के साथ भी न हो ऐसा

Tagged:

avesh khan mitchell starc IPL 2025 RR vs LSG