Border Gavaskar Trophy 2024-2025 में भारत की जीत तय, 43 महीने बाद लौटा ये धुरंधर खिलाड़ी
Published - 25 Oct 2024, 09:20 AM

Table of Contents
Border Gavaskar Trophy 2024-25: रोहित शर्मा एंड कंपनी न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। अगले महीने से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 दोनों टीमों के लिए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम और टीम इंडिया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना चाहेंगी। वहीं, भारतीय चयनकर्ता टीम को मजबूत करने के लिए एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं जो पहले भी कंगारू टीम के लिए बुरा सपना साबित हो चुका है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत की जीत तय
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमें दूसरे मुकाबले के लिए आमने-सामने हैं। इस मैच में भारतीय खिलाड़ी बेरंग नजर आए हैं। हालांकि, इस बीच एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया।
कीवी टीम के लिए ये प्लेयर काल साबित हुआ, जिसके बाद से इसको आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-2025) का हिस्सा माना जा रहा है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम वाशिंगटन सुंदर है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए साबित हुआ था काल
भारत के बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त झेलने के बाद बीसीसीआई ने वॉशिंगटन सुंदर की अचानक टीम में एंट्री करवाई थी। रणजी ट्रॉफी 2024 में उनके शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में मौका दिया। इसके बाद उन्होंने पुणे टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी कर टीम प्रबंधन के फैसले को सही साबित कर दिया।
वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में सात सफलताएं हासिल की। सलामी जोड़ी और तीसरे नंबर के बल्लेबाज को छोड़कर उन्होंने अन्य सभी खिलाड़ियों को पवेलीयन का रास्ता दिखाया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ बरपाया कहर
पुणे टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर की उम्दा गेंदबाजी देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जगह दी जाएगी। ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर वह पहले भी कंगारू टीम के लिए काल बन चुके हैं। 2021 में हुई IND vs AUS टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने कुल चार सफलताएं हासिल की।
जबकि बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में उनके बल्ले से 62 रन निकले और दूसरी पारी में वह 22 रन ही बना पाए। अगर वॉशिंगटन सुंदर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-2025) के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा जाता है तो वह एक बार फिर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। बता दें कि 2021 के बाद टीम इंडिया पहली बार IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रही है।
यह भी पढ़ें: Mumbai Indians के इस दिग्गज की अचानक हुई गुजरात टाइटंस में एंट्री, जितवा चुका है 2 ट्रॉफी
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर