Mumbai Indians के इस दिग्गज की अचानक हुई गुजरात टाइटंस में एंट्री, जितवा चुका है 2 ट्रॉफी

आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमों में बड़े बदलाव होते देखे जा रहे हैं। सभी टीमों के मैनेजमेंट में कई बड़े नामों को जोड़ा जा रहा है। ऐसे में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के इस दिग्गज को गुजरात टाइटंस ने अपनी...

author-image
CAH Cricket
एडिट
New Update
Mumbai Indians

आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमों में बड़े बदलाव होते देखे जा रहे हैं। सभी टीमों के मैनेजमेंट में कई बड़े नामों को जोड़ा जा रहा है। ऐसे में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के इस दिग्गज को गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। 

इस दिग्गज खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को दो बार ट्रॉफी जिताने का काम किया है। ऐसे में आगामी सीजन के लिए गुजरात टाइटंस की टीम खिताब की जीत पर नजरे बनाए हुए है। आपको बता दें अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस ने खिताब पर कब्जा जमाया था। 

यह भी पढ़िए- David Warner ने संन्यास से लिया यू-टर्न, भारत के खिलाफ वापसी की भरी हुंकार

Mumbai Indians से गुजरात टाइटंस में एंट्री

Mumbai Indians

आईपीएल 2025 सीजन के लिए गुजरात टाइटंस की टीम ने एक बड़े दिग्गज खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है। ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए भी खेल चुका है। गुजरात टाइटंस ने भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को बल्लेबाजी मेंटोर के तौर पर टीम में शामिल किया है। इससे पहले पार्थिव पटेल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा थे और वहां वो स्काउट टैलेंट की जिम्मेदरी निबा रहे थे। इसके अलावा बतौर खिलाड़ी भी पार्थिव मुंबई का हिस्सा रहे हैं, उनके इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस ने साल 2015 और 2017 में यानि दो बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है। 

पार्थिव पटेल ने ली गैरी कर्स्टन की जगह

Mumbai Indians

पार्थिव पटेल से पहले गुजरात टाइटंस के लिए यह जिम्मेदारी अभी तक गैरी कर्स्टन संभाल रहे थे। लेकिन हाल ही में पाकिस्तान टीम के कोच बनने के बाद उन्होंने गुजरात टाइटंस को छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद से ही गुजरात को भी एक मेंटोर की जरूरत थी और उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से पार्थिव पटेल को टीम में शामिल कर लिया है। गैरी कर्स्टन ने मेंटोर की जिम्मेदारी संभालते हुए गुजरात टाइटंस को एक बार खिताब जिताया है। 

आगामी सीजन की तैयारी में जुटी टीमें 

Mumbai Indians

आईपीएल 2025 के लिए हर टीम में बदलाव होता नजर आ रहा है। बीसीसीआई की तरफ से आगामी सीजन के लिए रीटेंशन पॉलिसी का ऐलान होने के बाद से सभी टीमें रणनीतियां बनाने में जुटी हुई है। पिछले सीजन में सफल रही टीमें अपने टीम मैनेजमेंट के साथ बरकार बनी हुई हैं तो वहीं जिनका सीजन अच्छा नहीं रहा था वो अपने मैनेजमेंट में बदलाव करते हुए नजर आ रहे हैं। 31 अक्टूबर से पहले सभी टीमों को रीटेन किए हुए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान भी करना होगा। 

यह भी पढ़िए- मिनी IPL में खेलेगी जीजा-साले की जोड़ी, चेन्नई फ्रेंचाइजी में दिखेगा जलवा, भाईयों के बाद इस जोड़ी पर होगी फैंस की नजर

 

Parthiv Patel Mumbai Indians Gujarat Titans