क्रिकेट जगत में हमने ऐसा तो कई बार देखा है कि एक ही टीम में दो भाईयों की जोड़ी खेल रही हो। लेकिन इस बार मिनी आईपीएल (IPL) लीग में सुपर किंग्स की टीम से जीजा-साले की जोड़ी खेलती हुई नजर आएगी। 9 जनवरी से शुरू होने जा रही इस लीग में चेन्नई टीम की तरफ से जीजा-साले की जोड़ी मैदान पर फैंस को अपने प्रदर्शन से रिझाती हुई नजर आएगी। इस तरह से रिश्ते में जुड़े खिलाड़ी पहली बार किसी टीम में एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आई बुरी खबर, Team India को इस टूर्नामेंट से निकाला बाहर, किया ऑफिशियल ऐलान
मिनी IPL में जीजा साले की जोड़ी की होगी एंट्री
मिनी आईपीएल (IPL) यानी 9 जनवरी से शुरू होने जा रही साउथ अफ्रीका टी20 लीग (South Africa T20) में इस बार जोबर्ग सुपर किंग्स टीम की तरफ से जीजा-साले की जोड़ी खेलती हुई नजर आने वाली है। आपको बता दें जोबर्ग सुपर किंग्स टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी फॉफ डू प्लेसिस संभाल रहे हैं।
इस बार के सीजन के लिए जोबर्ग सुपर किंग्स ने टीम में हार्डस विल्जोन को भी टीम में शामिल किया है। फॉफ डू प्लेसिस और हार्डस विल्जोन का रिश्ता जीजा-साले का है और इस बार दोनों एक ही टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
लिजाद विलियम्स हुए साउथ अफ्रीका टी20 लीग से बाहर
मिनी आईपीएल (IPL) या यूं कहे कि साउथ अफ्रीका टी20 लीग (South Africa T20) में जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम में शामिल लिजाद विलियम्स चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं जिसके चलते उनकी जगह हार्डस विल्जोन को टीम में शामिल किया गया है।
जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम ने लिजाद विलियम्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर हार्डस विल्जोन को टीम में शामिल करने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें साउथ अफ्रीका टी20 लीग (South Africa T20) में ये उनकी तीसरी टीम है। इससे पहले वह प्रिटोरिया कैपिटल्स और डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके हैं।
भाईयों की जोड़ी के बाद अब जीजा-साले की जोड़ी
क्रिकेट जगत में हमने ऐसा तो कई बार देखा है कि एक ही टीम में दो भाईयों की जोड़ी खेल रही हो। भारत समेत दुनिया के कई देशों की क्रिकेट टीम में ऐसी जोड़ी बन चुकी है। इसके साथ ही लीग क्रिकेट में भी ऐसा हो चुका है। लेकिन टीम में जीजा-साले की जोड़ी का खेलना पहली बार ही होगा। भारत की तरफ से इरफान पठान और यूसुफ पठान की जोड़ी टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल चुकी है।
यह भी पढ़िए- David Warner ने संन्यास से लिया यू-टर्न, भारत के खिलाफ वापसी की भरी हुंकार