Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस बीच तेज गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए हैं। खूंखार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को उस खिलाड़ी की कमी खल रही है जो अपनी तेज गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करने की क्षमता रखता है।
रोहित शर्मा को खल रही है इस खिलाड़ी की कमी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है। कीवी कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
इस दौरान भारतीय स्पिनर्स वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन शानदार लय में नजर आए। हालांकि, तेज गेंदबाजों ने विकेट लेने के लिए खूब संघर्ष किया। आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह के हाथ एक भी विकेट नहीं लगा। बेंगलुरु टेस्ट मैच में भी पेसर्स बल्लेबाजों पर बेअसर रहे थे।
लंबे समय से हैं टीम से दूर
तेज गेंदबाजों का ऐसा प्रदर्शन देखने के बाद भारतीय फैंस खूंखार खिलाड़ी मोहम्मद शमी को याद करते नजर आए हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें टखने की सर्जरी से गुजरना पड़ा। पिछले 11 महीनों से वह भारत की जर्सी में दिखाई नहीं दिए हैं।
इस विश्व कप 2023 में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था। भारतीय सरजमीं पर मुश्किल समय में उन्होंने टीम को विकेट निकालकर दिया। लिहाजा, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तेज गेंदबाजों को संघर्ष करता देख फैंस को मोहम्मद शमी की कमी खली।
कब तक करेंगे वापसी?
गौरतलब है की मोहम्मद शमी इस समय बेंगलुरु में स्थित एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में उन्हें गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए भी देखा गया है। वहीं, हाल ही में उन्होंने अपनी हेल्थ पर अपडेट देते हुए कहा था कि वह रन-अप के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। उनका शरीर ठीक महसूस कर रहा है।
ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी महत्वपूर्ण है लेकिन वह अभी इस बारे में नहीं सोच रहे हैं। मोहम्मद शमी एक बार पूरी तरह से ठीक होने के बाद बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी 2024-25 खेलना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को हुई Yashasvi Jaiswal से जलन, 'कच्चा प्लेयर' कहते हुए दे डाला ऐसा बयान