Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करना है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत, दोनों ने ही तैयारियां शुरु कर दी हैं। टीम इंडिया फिलहाल डबल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है लेकिन फाइनल का टिकट कटाने के लिए भारत को हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट जीतने जरूरी होंगे।
वहीं अगर भारत से कहीं चूक होती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का सपना तो टूटेगा ही साथ ही तीन खिलाड़ी ऐसे होंगे जो इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। आइए, आपको बताते हैं आखिर कौन है ये तीन खिलाड़ी..
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। हाल ही में उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीत कर टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। अब उनकी नजर अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) और WTC की ट्रॉफी पर है।
रोहित WTC का खिताब जीतकर अपने टेस्ट करियर को यादगार विदाई देना चाहेंगे। लेकिन अगर वह ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप होते हैं तो इस सीरीज के बाद ही रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्याल का ऐलान कर सकते हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) भी टीम इंडिया के कप्तान के साथ एक ही नाव में सवार है। उनका क्रिकेटिंग करियर भी अंतिम पड़ाव पर हैं। वह वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों ही अपने नाम कर चुके हैं। बस उन्हें डबल्यूटीसी ट्रॉफी की जरूरत है।
जिसे जीतने के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अहम होगी। अगर बीजीटी में उनका बल्ला शांत रहा और कहीं टीम को कंगारुओं के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ वह भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R ashwin) के संन्यास की चर्चाएं भी जोरों पर है।
भले ही उन्होंने अपने संन्यास की अटकलों को कई बार खारिज किया हो लेकिन अश्विन भी ये अच्छे से जानते हैं कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हुई चूक उनके करियर पर भी ब्रेक लगा सकती है। जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अश्विन भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।