Border Gavaskar Trophy 2024-25 से पहले खौफ में आया ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, टीम की खोली पोल, बोर्ड को दी ऐसी सलाह

Published - 24 Oct 2024, 10:19 AM

IND vs AUS टेस्ट से पहले खौफ में आया खूंखार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, टीम इंडिया को लेकर दिया सनसनीखेज...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के आगाज से पहले ही क्रिकेट पंडितों के बयानों का सिलसिला शुरू हो गया है। इस सीरीज को लेकर क्रिकेट जगत से हर दिन कोई न कोई बयान आ रहा है। वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने बोर्ड को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कंगारू टीम की कमियों को उजागर करते हुए कहा कि चयनकर्ताओं को आगामी सीरीज के लिए सोच-समझकर टीम का चयन करना चाहिए।

पूर्व कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को दी बड़ी सलाह

पूर्व कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को दी बड़ी सलाह

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 22 नवंबर से होगा। भारत 2015 के बाद से एक बार भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) नहीं गंवाया है। जबकि इस दौरान भारतीय टीम ने कंगारू टीम को दो बार उसके घर पर ही रौंदा है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया में IND vs AUS टेस्ट सीरीज जीतने की हैट्रिक लगाना चाहेगी।

हालांकि, इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी माइकल क्लार्क ने क्रिकेट बोर्ड को बड़ी सलाह दी है। पूर्व कप्तान का कहना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए स्पेशलिस्ट ओपनर चुनने की जरूरत है।

टीम की खोली पोल

टीम की खोली पोल

डेविड वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ओपनर की तलाश में है। इस बीच टीम ने अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमाया था। लेकिन वह इस रोल में बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे। इस मामले पर सलाह देते हुए माइकल क्लार्क ने कहा कि,

'हमने टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ को ओपनिंग के लिए बुलाकर गलती की, इसलिए हमें वही गलती नहीं दोहरानी चाहिए. हमें एक विशेषज्ञ ओपनर चुनना चाहिए, जो सबसे बेहतर तरीके से तैयार हो. आप कैसे साबित कर सकते हैं कि जोश इंगलिस इस भारतीय आक्रमण के खिलाफ टेस्ट मैच में ओपनिंग के लिए विशेषज्ञ ओपनर से बेहतर व्यक्ति है?'

बोर्ड पर खड़े किए सवाल

बोर्ड पर खड़े किए सवाल

मामले को आगे बढ़ाते हुए माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड पर सवाल उठाते हुए पूछा कि चयनकर्ता अभी भी सलामी बल्लेबाज को लेकर असमंजस में क्यों हैं? उन्होंने कहा,

'जोश इंगलिस ने शेफील्ड शील्ड में रन बनाए, हां, लेकिन वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करता है. यह सिर्फ इस बारे में नहीं है कि अभी यहां कौन रन बना रहा है. आप ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का चयन इस तरह से नहीं करते हैं. मैं कैमरून बैनक्रॉफ्ट के साथ जाऊंगा, क्योंकि वह पिछले दो सालों से शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने रनों के आधार पर चुने जाने का अधिकार अर्जित किया है.'

इस खिलाड़ी से करवाना चाहते हैं ओपनिंग

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के पास दूसरे ओपनर के लिए सैम कोंस्टास, मार्कस हैरिस, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, जोश इंगलिस और नाथन मैकस्वीनी जैसे बल्लेबाजों का विकल्प मौजूद है। हालांकि, कैमरून बैनक्रॉफ्ट का मौजूदा शेफील्ड शील्ड सीजन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इसके बावजूद माइकल क्लार्क उनसे ओपनिंग करवाना चाहते हैं। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उस्मान ख्वाजा के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए कौन डेब्यू करता है?

यह भी पढ़ें: Sunil Gavaskar ने BCCI के खिलाफ खोला नया मोर्चा, इस टेस्ट को खत्म करने की उठाई मांग

यह भी पढ़ें: IPL 2025 ऑक्शन में भी अनसोल्ड रह जाएगा Rahul Dravid का ये चहेता, इस वजह से कोई भी फ्रेंचाइजी लेने को नहीं होगी राजी

Tagged:

ind vs aus steve smith Usman Khawaja Border Gavaskar Trophy 2024-25
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर