3 कारण क्यों अब भी टीम इंडिया को है KL Rahul की जरूरत, उनके अलावा नहीं है कोई विकल्प

केएल राहुल (KL Rahul) को टेस्ट टीम से बाहर करने की मांग उठ रही है। लेकिन 3 कारण ऐसे भी हैं जो ये बताने के लिए काफी हैं कि आखिर क्यों उन्हें अभी भी टीम का हिस्सा होना चाहिए।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Rahul

KL Rahul: केएल राहुल (KL Rahul) का भारतीय टीम (Team India) में होना मौजूदा समय में क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी बहस बन गया है। लगातार मौके मिलने के बावजूद फ्लॉप शो के बाद उनपर तीखे हमले किए जा रहे हैं। उन्हें ड्रॉप करने का दबाव चयनकर्ताओं पर भी आ गया है। एक वर्ग तो यहां तक कह रहा है कि उन्हें संन्यास ही ले लेना चाहिए।

लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) किस शैली के बल्लेबाज है, ये शायज किसी से छिपा नहीं है। आज हम आपको उन तीन कारणों के बारे में बताएंगे, जिसके चलते केएल राहुल को क्या अभी भी टीम इंडिया का हिस्सा होना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने Rohit Sharma को दी सिरदर्दी, चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर

कठिन परिस्थितियों में धैर्य के साथ खेलना

Rahul in tuff conditions

केएल राहुल की डिफेंसिव सोच को लेकर अकसर सवाल उठाए जाते हैं लेकिन उनकी यही सोच कई मैचों में टीम इंडिया के लिए मैन जिताने वाली साबित हुई है। जब कई बल्लेबाज संघर्ष करते हैं, तो राहुल ने दिखाया है कि वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में शतक बना सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के अनुभव और धैर्य सबसे बड़ा हथियार होता है। वहीं केएल राहुल के पास ये दोनों चीजें है। ऐसे में उनका टीम में होना अभी भी जरूरी है।

टीम के लिए काम आता है अनुभव

Rahul experience

रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह ही केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 8 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं। कई मौकों पर वह रोहित-विराट की तरह ही ना सिर्फ अपने अनुभव के दम पर मैच के रुख को बदलने का काम करते हैं बल्कि युवा खिलाड़ियों को भी दवाब की परिस्थिती से निकालने में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है।

KL Rahul के पास है अधिक शॉट्स का विकल्प

Rahul shots range

इस समय सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की तुलना केएल राहुल से की जा रही है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सरफराज के पास इस समय फॉर्म और टैलेंड दोनों है, लेकिन जब बात क्लीन शॉट्स और शॉट्स की रेंज की बात आती है तो राहुल इस मामले में सरफराज से कई ज्यादा आगे हैं। उनके पिटारे में ऐसे शॉट्स हैं जो रोहित-विराट के पास भी नहीं है। राहुल की ये कला उन्हें विश्व के सबसे अलग बल्लेबाजों में एक बनाती है। 

यह भी पढ़ेंः IPL 2025: 20 लाख से सीधा 14 करोड़ की छलांग, इस भारतीय खिलाड़ी की 1 साल में बदल गई जिंदगी

team india kl rahul