IPL 2025 ऑक्शन में भी अनसोल्ड रह जाएगा Rahul Dravid का ये चहेता, इस वजह से कोई भी फ्रेंचाइजी लेने को नहीं होगी राजी

आईपीएल 2025 से पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के सबसे चहेते क्रिकेटर की मुश्किलें बढ़ गई है। मेगा ऑक्शन में ये खिलाड़ी अनसोल्ड रह सकता है। कोई भी फ्रेंचाइजी ऑक्शन के दौरान इस खिलाड़ी में दिलचस्पी नहीं दिखाएगी।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
sHAW

Rahul Dravid: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन अगले महीने यानी नवंबर में होना है। इसके लिए सभी टीमों ने तैयारियां भी शुरु कर दी है। कुछ खिलाड़ियों के लिए मौजूदा घरेलू सत्र काफी अहम है। अगर ये खिलाड़ी इस सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन कर पाते हैं तो ऑक्शन में फ्रेंचाईजी दिल खोल कर इन खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है।

दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के एक खिलाड़ी की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए माना जा रहा है राहुल द्रविड़ का ये चहेता क्रिकेटर इस बार न सिर्फ टीम से रिलीज होगा, बल्कि ऑक्शन में जाने के बाद ये खिलाड़ी अनसोल्ड भी रह सकता है।

यह भी पढ़ेंः पुणे टेस्ट में इस बल्लेबाज की गौतम गंभीर ने कराई सरप्राइस एंट्री, KL Rahul की लेगा जगह, खुद कोच ने किया कंफर्म

रिटेंशन से पहले ये खिलाड़ी हुआ बाहर

Ptithvi shaw

दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख ओपनर बल्लेबाज और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के चहेते पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के अगले मुकाबले से पहले ड्रॉप कर दिया गया है। वह मौजूदा रणजी ट्रॉफी में मुंबई का हिस्सा हैं। मुंबई चयन समिति ने खराब फिटनेस के कारण अगले रणजी ट्रॉफी मैच से उन्हें बाहर किया है।

पिछले दो मुकाबलों में भी उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली थी। 31 अक्टूबर तक सभी फ्रेंचाईजी को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है। ऐसे में पृथ्वी शॉ को बाहर होना, उनके रिटेन होने पर कई तरह के सवाल खड़े सकता है। 

इन तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन करेगी DC

DCRetention

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के नए नियमों के मुताबिक सभी टीमें इस बार मेगा ऑक्शन से पहले अधिकतम 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो डीसी ने अक्षर पटेल (Axar Patel), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को ही रिटेन करने का फैसला लिया है। बाकी खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया जाए, जिसमें पृथ्वी शॉ का नाम भी शामिल है। ऐसे में ये फैसला शॉ के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

मेगा ऑक्शन में Prithvi Shaw रह सकते हैं अनसोल्ड

shaw

दिल्ली की टीम से रिलीज होना पृथ्वी के लिए मेगा ऑक्शन में बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है। पिछले काफी समय से पृथ्वी का बल्ला शांत है। आईपीएल 2024 (IPL 2025) में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। पिछले सीजन में वह 8 मुकाबलों में 198 रन ही बना सके थे। दूसरी तरफ उनका अनुशासन भी हर टीम के लिए समस्या बना हुआ है। जिसका सीधा असर ऑक्शन में उनकी नीलामी पर पड़ता हुई दिखाई देगा। 

यह भी पढ़ेंः रातों-रात Ishan Kishan की चमकी किस्मत, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने चयन, इस विकेटकीपर को किया रिप्लेस

Prithvi Shaw Delhi Capitals Mega Auction IPL 2025