ये है वो 6 गेंदबाज जिन्होंने हर एक फॉर्मेट में विराट कोहली को किया है आउट
Published - 29 Sep 2019, 10:04 AM

Table of Contents
विश्व क्रिकेट में आज विराट कोहली नंबर एक बल्लेबाज हैं. जिस तरह से वो बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं. उनको आउट करना गेंदबाज के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल होता है. कई गेंदबाज का तो विराट कोहली को आउट करने का सपना होता है. विराट कोहली तीनों फोर्मेट में नंबर एक खिलाड़ी हैं.
क्रिकेट के दुनिया में आज के समय में कुछ ही गेंदबाज हैं जो विराट कोहली को आउट कर पायें हैं. लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने विराट कोहली को तीनो फ़ॉर्मेट में पवेलियन भेजा है. ऐसा करने वाले मात्र 6 गेंदबाज हैं.
आज हम आपको उन 6 गेंदबाजो के बारें में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने विराट कोहली को हर फ़ॉर्मेट में आउट किया है. इन गेंदबाजो ने हालाँकि उसके बाद विश्व स्तर पर अपनी पहचान भी बना ली और सभी को बताया की वो कितने बड़े गेंदबाज हैं. हालाँकि इस लिस्ट में कुछ नाम ऐसे भी हैं जो आप को चौंका सकते हैं.
1.पैट कमिंस
मौजूदा समय में पैट कमिंस टेस्ट फ़ॉर्मेट में नंबर एक गेंदबाज हैं. उन्होंने पिछले कुछ समय में विश्व क्रिकेट में खुद को साबित किया है. पैट कमिंस उन खास गेंदबाज में से एक हैं. जिन्होंने तीनो फ़ॉर्मेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है. पैट कमिंस ने विराट कोहली को तीनों फ़ॉर्मेट में पवेलियन भेजा है.
टेस्ट फ़ॉर्मेट में पैट कमिंस ने विराट कोहली को कई बार पवेलियन भेजा है. हालाँकि पहली बार इन्होने 2017 में रांची के मैदान पर उन्हें आउट किया था. उसके बाद उन्होंने 2 बार और पवेलियन भेजा है. जो सीरीज हाल में ऑस्ट्रेलिया में ही खेली गयी थी.
एकदिवसीय क्रिकेट में विराट कोहली 2019 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान पैट कमिंस का शिकार बने थे. जबकि टी20 फ़ॉर्मेट में पैट कमिंस ने विराट को 2012 टी20 विश्व कप के दौरान आउट किया था. पैट कमिंस ने हालाँकि सीमित ओवरों के क्रिकेट में विराट कोहली को बहुत ज्यादा तंग नहीं किया है.
2.ग्रीम स्वान
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने अपने टीम के लिए कई मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और अपने टीम को जीत दिलाई. ग्रीम स्वान भी उस लिस्ट का हिस्सा हैं. जिसमें विराट कोहली को तीनों फ़ॉर्मेट में आउट करने वाले गेंदबाज शामिल हैं. ग्रीम स्वान ने 2012-13 टेस्ट सीरीज में विराट कोहली को बहुत परेशान किया था.
ग्रीम स्वान ने विराट कोहली को 6 बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है. जिसकी शुरुआत 2011 में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान हुई थी. एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में स्वान ने विराट को 2 बार पवेलियन भेजा है. पहली बार उन्होंने 2011 में ही एकदिवसीय सीरीज के आखिरी मैच में हिट-विकेट आउट किया था.
स्वान ने उसके बाद मोहाली में भी विराट को आउट किया था. टी20 क्रिकेट में बात करें तो उन्होंने भी पैट कमिंस की तरह 2012 विश्व कप के दौरान ही विराट को पवेलियन भेजा था. मजे की बात है दोनों बार आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही मैच था.
3.स्टीवन फिन
एक और इंग्लैंड के गेंदबाज स्टीवन फिन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इस खिलाड़ी ने भी विराट कोहली को तीनों फ़ॉर्मेट में आउट किया है. अपनी स्पीड के लिए पहचाने जाने वाले तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने विराट कोहली को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में 2012 के दौरान ईडन गार्डन में आउट किया किया.
स्टीवन फिन ने एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में विराट कोहली को 2015 के विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में खेली गयी त्रिकोणीय सीरीज के दौरान आउट किया था. उस समय विराट कोहली मात्र 4 रन बना कर खेल रहे थे.
फिन ने टी20 क्रिकेट में विराट कोहली को 2014 में आउट किया था. उस मैच को भारतीय टीम 3 रनों से हार गयी थी. आउट होने के समय विराट कोहली मैदान पर 66 रन बना कर खेल रहे थे. इसलिए फिन ने विकेट बहुत सही समय पर लिया था.
4.मोईन अली
आलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली इंग्लैंड के तीसरे गेंदबाज हैं. जिन्होंने विराट कोहली को तीनों फ़ॉर्मेट में पवेलियन भेजा है. मोईन अली का भारतीय टीम के खिलाफ प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है. उन्होंने एक गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम के खिलाफ अच्छा किया है. मोईन अली आईपीएल में विराट कोहली के साथ खेलते हैं.
मोईन अली ने विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 2016 में आउट किया था. उसके बाद उन्होंने 2018 में भी विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में पवेलियन भेजा था. ये भारतीय टीम की दूसरी पारी थी. जहाँ पर भारतीय टीम मुश्किल में थी.
अली ने एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में विराट कोहली को 2018 में ही इंग्लैंड दौरे पर ही पवेलियन भेजा था. जबकि टी20 फ़ॉर्मेट मोईन अली ने विराट को 2017 में ग्रीनपार्क के स्टेडियम में आउट किया था. इस गेंदबाज को बहुत ज्यादा अहमियत नहीं मिलती है. लेकिन उसके बाद भी मोईन ने विराट कोहली को परेशान किया है.
5.डैरेन सैमी
इस लिस्ट में सबसे चौकाने वाला नाम वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी का है. इस खिलाड़ी ने भी विराट कोहली को तीनों फ़ॉर्मेट में आउट किया है. डैरेन सैमी को उनके गेंदबाजी के लिए नहीं जाना जाता है. विराट कोहली को सैमी ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में 2011 के दौरान किया था. जब विराट कोहली टेस्ट में नए थे.
एकदिवसीय क्रिकेट में डैरेन सैमी ने विराट कोहली को दो बार आउट किया है. दोनों बार एक ही सीरीज के दौरान 2013 में किया था. पहली बार विराट कोहली ने जीरो रन बनाये थे. जबकि दूसरी बार विराट कोहली को सैमी ने जल्दी ही पवेलियन भेजा था.
डैरेन सैमी ने टी20 क्रिकेट में विराट कोहली को 2016 के दौरान जब भारतीय टीम वेस्टइंडीज गयी थी. उस समय आउट किया था. इस खिलाड़ी ने विराट कोहली को आउट करके अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर दिया था.
6.कगिसो राबाडा
दक्षिण अफ्रीका के मुख्य तेज गेंदबाज कगिसो राबाडा ने भी विराट कोहली को तीनों फ़ॉर्मेट में आउट किया है. विश्व क्रिकेट में कगिसो राबाडा को आज के समय में बहुत ही बड़ा गेंदबाज कहा जाता है. इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को बहुत प्रभावित किया है. राबाडा भी तीनों फ़ॉर्मेट में बहुत अच्छे गेंदबाज हैं.
कगिसो राबाडा ने विराट कोहली को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में 2018 में किया था. जब भारतीय टीम अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेल रही थी. जबकि एकदिवसीय सीरीज 2015 के दौरान कगिसो राबाडा ने विराट कोहली को दो बार आउट करके पवेलियन भेजा था. दोनों मैच लगातार हुए थे.
राबाडा ने इस लिस्ट में हाल में ही प्रवेश किया है. जब उन्होंने पिछली टी20 सीरीज के दौरान बैंगलोर के मैदान पर तीसरे टी20 मैच में विराट कोहली को पवेलियन भेजा था. कगिसो राबाडा का सामना विराट कोहली को अभी टेस्ट सीरीज के दौरान भी करना है.