मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक लिया आराम, इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बढ़ी मुश्किले

विश्व क्रिकेट के लगभग सभी टीमों के कुछ खिलाड़ियों में एक नयी प्रथा देखने को मिल रही है की वो टेस्ट क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक आराम लेने का फैसला कर रहे हैं. जिससे साफ़ नजर आ रहा है की वो टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का फैसला करना चाहते हैं. अब इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से आराम लेने का फैसला किया है.

इंग्लैंड के मोईन अली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से आराम 

मोईन अली

कल इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की जिसमें मोईन अली को टेस्ट क्रिकेट में कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया. उसके बाद ही मोईन ने फैसला कर लिया है की उन्हें अब टेस्ट से अनिश्चितकाल तक आराम लेना है.

हाल में दिनों में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज़ ने भी ऐसी ही घोषणा की थी. मोईन अली को एशेज के पहले टेस्ट मैच में ख़राब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर किया गया और उसके बाद बाकि टेस्ट मैच में उनकी वापसी नहीं हो पायी. मोईन बल्ले से भी पहले टेस्ट मैच में कुछ ख़ास प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे.

अच्छा रहा है मोईन अली का टेस्ट करियर 

मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक लिया आराम, इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बढ़ी मुश्किले

अब तक मोईन अली ने इंग्लैंड की टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 60 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 28.98 के औसत से साथ 2782 रन बनाये हैं. जिसमें 14 अर्द्धशतक और 5 शतक शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने गेंद के साथ 36.6 के औसत से 181 विकेट हासिल किये हैं.

इस बीच मोईन ने 5 बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. जबकि एक बार उन्होंने 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है. हालाँकि मोईन अली ने कहा की वो समय नहीं बता सकते हैं लेकिन वो टेस्ट क्रिकेट में दोबारा वापसी करना चाहेंगे.

सीमित ओवरों के क्रिकेट में अच्छा करना चाहते हैं मोईन 

मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक लिया आराम, इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बढ़ी मुश्किले

स्पिन गेंदबाजी ऑल राउंडर मोईन सीमित ओवरों के क्रिकेट में ज्यादा सफल रहे हैं. इसलिए अब वो सफ़ेद गेंद की क्रिकेट पर अपना ज्यादा ध्यान लगाना चाहते हैं. मोईन आज टी20 ब्लास्ट में अपने टीम के लिए सेमीफाइनल में खेलते हुए नजर आयेंगे.