4 भारतीय खिलाड़ी, जिनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चारों टेस्ट मैच में जगह पूरी तरह पक्की

Published - 14 Dec 2020, 07:12 AM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू हो रही है. इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के दल में कुल 19 खिलाड़ी शामिल है. ऐसे में बहुत कम ऐसे खिलाड़ी होंगे, जिन्हें सभी चारों टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल पाएगा.

आज हम अपने इस ख़ास लेख में उन 4 खिलाड़ियों की ही बात करने वाले हैं, जिनकी जगह सीरीज के सभी 4 टेस्ट मैचों में पक्की लग रही है.

चेतेश्वर पुजारा

image by : bcci.tv

चेतेश्वर पुजारा टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी है और टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 पर वह भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी है. यह एक ऐसे बल्लेबाज है, जिन्हें आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल होता है.

चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुल 77 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने 48.7 की शानदार औसत से भारतीय टीम के लिए कुल 5840 रन बनाये हुए हैं.

पुजारा पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे की टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज भी रहे थे, इसलिए उनका सभी टेस्ट मैचों की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की लग रही है.

अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान है. साथ ही नंबर-5 बल्लेबाजी क्रम के अहम जिम्मेदारी भी उन्ही के कंधो पर है.

विराट कोहली एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद भारत वापस लौट आएंगे. ऐसे में अजिंक्य रहाणे की जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी, क्योंकि वहीं अगले तीनों टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.

अजिंक्य रहाणे का पहला टेस्ट भी खेलना पूरी तरह तय है और इसके बाद होने वाले तीनों टेस्ट में टीम इंडिया की कमान भी इन्ही के कंधो पर होगी.

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी पिछले 3 साल से भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. यह गेंदबाज नई गेंद से भी विकेट निकालता है. वहीं गेंद पूरानी होने के बाद रिवर्स स्विंग करते हैं.

मोहम्मद शमी ने भी पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार गेंदबाजी की थी और भारत के 2-1 से सीरीज जीत में एक अहम भूमिका निभाई थी.

मोहम्मद शमी का भी सीरीज के सभी 4 टेस्ट मैच खेलना पूरी तरह तय लग रहा है. वह अपनी तेज गति की गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जमकर परेशान कर सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट में ही भारतीय टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह वर्तमान समय में भारतीय टीम के सबसे अहम गेंदबाज है और गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई वहीं करेंगे.

जसप्रीत बुमराह का भी सीरीज के चारों टेस्ट मैच खेलना पक्का है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए बुमराह की यॉर्कर और बाउंसर गेंदों का सामना करना काफी कठिन होने वाला है.

भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया था.

Tagged:

जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी