VIDEO: "वो देख OUT था", स्मृति मंधाना पर जमकर बरसीं रेणुका ठाकुर, LIVE मैच में सुना दी खरी-खोटी
Published - 14 Feb 2025, 03:27 PM | Updated - 14 Feb 2025, 03:28 PM

Table of Contents
Smriti Mandhana: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण (WPL 2025) का आगाज हो चुका है। शुक्रवार को वडोदरा में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच सीजन का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चयन किया। इस दौरान आरसीबी की गेंदबाज रेणुका सिंह अपनी कप्तान पर बरसती हुई नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि क्या है पूरा मामला….
स्मृति मांधना पर भड़की रेणुका सिंह
14 फरवरी को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच महिला प्रीमियर लीग 2025 का पहला मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर कप्तान स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) ने पहले बल्लेबाजी के लिए गुजरात की टीम को न्योता दिया। बेथ मूनी ने गेंदबाजों की कुटाई कर तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, इस बीच बैंगलुरु की गेंदबाज रेणुका सिंह साथी खिलाड़ी स्मृति मांधना पर तिलमिलाती हुई नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।
वीडियो हुआ तेजी से वायरल
गुजरात जायंट्स की पारी का पांचवां ओवर रेणुका सिंह लेकर आईं। चौथी गेंद पर उनका सामना दयालेन हेमलथा से हुआ। उनके द्वारा डाली गई गेंद को बल्लेबाज ने ऑन साइड पर खेलने का प्रयास किया। लेकिन बॉल लाइन से बीट करते हुए पैड्स पर जा लगी, जिसके बाद गेंदबाज रेणुका सिंह ने एलबीडब्ल्यू की अपील की। हालांकि, अंपायर ने इसको बिल्कुल नजरअंदाज कर दिया। ऐसे में उन्होंने कप्तान स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) को रिव्यू लेने के लिए बोला। लेकिन उन्होंने डीआरएस लेने से इनकार कर दिया, जिससे रेणुका सिंह नाराज हो गईं और कप्तान पर भड़कती नजर आईं।
— akash singh (@akashsingh17654) February 14, 2025
इस वजह से किया इनकार
दरअसल, स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने रिव्यू इस वजह से नहीं लिया क्योंकि गेंद बहुत ऊंची थी। गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर उनके पैड्स पर लगी थी। ऐसी स्थिति में यदि वह डीआरएस लेते तो वह बेकार चला जाता। वहीं, अगर मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत ठीक-ठाक रही थी। बेथ मूनी और एशले गार्डनर ने तूफ़ानी अर्धशतक जड़ टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस बीच लौरा वॉलवार्ड और दयालेन हेमलता अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः छह और चार रन बनाए।
यह भी पढ़ें: RCB के बाद KKR ने भी कर दिया आखिरकार कप्तान का ऐलान!, इस नए-नवेले खिलाड़ी को सौंपी IPL 2025 में कमान
Tagged:
smriti mandhana Renuka Singh WPL