RCB के बाद KKR ने भी कर दिया आखिरकार कप्तान का ऐलान!, इस नए-नवेले खिलाड़ी को सौंपी IPL 2025 में कमान

Published - 14 Feb 2025, 07:41 AM

After RCB KKR also finally announced the new captain of team Command handed over to this new player...

KKR: RCB को रजत पाटीदार के रूप में नया कप्तान मिल गया है। अब तक कुल 10 में से 8 टीमों ने अपने कप्तान का नाम फाइनल कर लिया है। KKR और DC दो ऐसी टीमें हैं, जिनके कप्तान की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई थी। लेकिन इन सबके बीच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता के कप्तान को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जिसके मुताबिक शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली टीम की कमान एक युवा को मिल सकती है। इस नाम पर लगभग मुहर लग चुकी है।

KKR के नए कप्तान की तस्वीर हुए साफ!

मालूम हो कि केकेआर (KKR) ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था। इसके बाद इस बात पर चर्चा हो रही है कि विजेता टीम की कमान कौन संभालेगा। फिर मेगा ऑक्शन में डिफेंडिंग चैंपियन ने ऐसी खरीदारी की कि सबको इस बात का संकेत मिल गया कि टीम आने वाले सीजन में किस खिलाड़ी को कप्तान के तौर पर तलाश रही है। आपको बता दें कि कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा है।

वेंकटेश अय्यर बन सकते हैं कप्तान!

वेंकटेश अय्यर इस समय केकेआर (KKR) टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें इतनी ऊंची कीमत पर खरीदने का मतलब है कि वह इस टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं। साथ ही माना जा रहा है कि टीम उन्हें इतनी ऊंची कीमत पर इसलिए खरीद है क्योंकि वह उन्हें एक खिलाड़ी से ज्यादा जिम्मेदारी दे सकते हैं। यानी सीधे शब्दों में कहें तो पूरी संभावना है कि टीम वेंकटेश अय्यर को अपने कप्तान के तौर पर देख रही है, जिसकी वजह से उन्हें 23.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा गया है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण रजत पाटीदार हैं, जिन्हें आरसीबी ने टीम में विराट कोहली, क्रुणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी के होते हुए कप्तान के तौर पर इस खिलाड़ी को जिम्मेदारी देने का फैसला किया है।

अय्यर कोलकाता के लिए थे सबसे अहम खिलाड़ी

गौरतलब है कि अय्यर ने केकेआर (KKR) को बीते सीजन आईपीएल 2024 का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने क्वार्टर फाइनल और फाइनल दोनों में अर्धशतक जड़े थे। आईपीएल 2024 में उन्होंने 15 मैचों में 370 रन बनाए थे। उन्होंने फाइनल में नाबाद 52 रन की अहम पारी भी खेली थी। अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 50 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 1326 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल है।

ये भी पढ़िए: IPL 2025 के पूरे शेड्यूल का हुआ ऐलान, RCB के साथ ये टीम करेगी ओपनिंग, बदल गई टूर्नामेंट की तारीख और मैच संख्या!

Tagged:

Kolkata Knight Riders Venkatesh iyer kkr IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.