IPL 2025 के पूरे शेड्यूल का हुआ ऐलान, RCB के साथ ये टीम करेगी ओपनिंग, बदल गई टूर्नामेंट की तारीख और मैच संख्या!
Published - 14 Feb 2025, 06:48 AM

Table of Contents
आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। क्योंकि मेगा ऑक्शन के बाद फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते देखना चाहते हैं। अब इसी कड़ी में IPL के शेड्यूल को लेकर एक नया अपडेट आया है, जिसके मुताबिक लीग 23 मार्च से नहीं बल्कि उससे पहले शुरू हो सकती है। पहला मैच RCB का होने वाला है। अब इसकी शुरुआत कब होगी, आरसीबी का सामना किससे होगा, पूरा शेड्यूल क्या है, और कितने मुकाबले खेले जाएंगे, इन सबके बारे में जानेंगे इस रिपोर्ट में...?
IPL 2025 के शेड्यूल में किया गया संशोधन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/27/DwCMinyodFPcYfmoo5ho.jpg)
दरअसल आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है। मालूम हो कि बीसीसीआई उपाध्यक्ष और आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बीसीसीआई मुंबई मुख्यालय की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए 23 मार्च से लीग की शुरुआत की घोषणा की थी। लेकिन अब हाल ही में आई क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने आईपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत की तारीखों में संशोधन किया है, जिसके अनुसार टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है और पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा सकता है।
पहले मैच में आरसीबी और केकेआर का होगा आमना-सामना
पिछले कुछ दिनों से फैन्स आईपीएल 2025 (IPL 2025) शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं। बीसीसीआई ने अभी तक शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन अब जल्द ही एक-दो दिन में पूरा शेड्यूल आने की उम्मीद है। आरसीबी ने नए सीजन के लिए रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया है। केकेआर ने अभी तक कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है। लेकिन, क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच होगा। अब आपके मन में ये भी सवाल होगा कि कितने मुकाबले खेले जाएंगे तो इस सीजन कुल 74 मुकाबले होंगे।
IPL 2025 UPDATES (Cricbuzz):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 13, 2025
- RCB Vs KKR on 22nd March.
- SRH Vs RR on 23rd March.
- RR Vs KKR on 26th and RR Vs CSK on 30th March in Guwahati.
- Dharamshala likely to host 3 matches.
- Qualifier 1 & Eliminator in Hyderabad.
- Final on 25th May in Kolkata. pic.twitter.com/Rp3vhkpi1w
फाइनल मैच 25 मई को होगा
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल मैच भी 25 मई को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इसके अलावा रिपोर्ट की मानें तो इस सीजन में गुवाहाटी और धर्मशाला में भी मैच खेले जाएंगे। राजस्थान की टीम 26 और 30 मार्च को गुवाहाटी में केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी।
पंजाब किंग्स अपने कुछ घरेलू मैच धर्मशाला में खेलेगी। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर हैदराबाद में होंगे, जबकि क्वालीफायर 2 और फाइनल कोलकाता में होंगे। अन्य मैच अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, मुल्लांपुर, दिल्ली और जयपुर में खेले जाएंगे। क्रिकबज की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
Tagged:
INDIAN PREMIER LEAGUE KKR VS RCB RCB IPL 2025