/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/16/x5GOjwI5kJg0xVIXZhMd.jpg)
INDW vs IREW: भारत और आयरलैंड महिलाओं के बीच 15 जनवरी बुधवार को घमासन मुकाबला खेला गया। भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना के विरुद्ध कोई भी आयरलैंड गेंदबाज कमाल नहीं दिखा सका। भारतीय टीम इस अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में आयरिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 304 रन के बड़े अंतर से मैच अपने पक्ष में कर लिया। मंधाना की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही सीरीज (INDW vs IREW) को भी 3-0 से जीत लिया है। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने कई रिकॉर्ड्स को बनाया और ध्वस्त भी किया है। चलिए आपको बताते हैं कौन से हैं वह रिकॉर्ड्स।
मंधाना ने खेली धुआंधार पारी/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/16/zXdeUYA91Nv45UAKiFSa.jpg)
हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान संभाल रहीं स्मृति मंधाना ने शुरुआत से ही आयरिश गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया था। वह एक-एक कर गेंदों को सीमा रेखा के बाहर भेज रही थीं, तो वहीं उनकी साथी ओपनर प्रतिका रावल ने भी कप्तान का बखूबी साथ निभाया और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 26.4 ओवर में 233 रन की साझेदारी की।
मंधाना ने आयरलैंड (INDW vs IREW) के विरुद्ध महज 70 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया और इस शतक के साथ ही वह भारत के लिए वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी बन गईं। मंधाना ने कुल 80 गेंदों पर 12 चौके और 7 सिक्स की सहायता से 135 रन बनाए थे। हालांकि, वह 150 का आंकड़ा छूने से पहले ही आउट हो गईं।
प्रतिका ने भी ठोका शतक
कप्तान के आउट होने के बाद प्रतिका ने एक छोर संभाले रखा और उन्होंने मंधाना के पवेलियन लौटने के बाद आयरिश गेंदबाजों पर हमला शुरू किया। वनडे करियर का सिर्फ छठा मुकाबला खेल रहीं प्रतिका ने जल्द 100 गेंदों पर शतक पूरा किया और शतक के बाद वह और अटैकिंग क्रिकेट खेलने लगीं।
उन्होंने कुल 129 गेंदों का सामना करते हुए 154 रन ठोके, जिसमें 20 चौके और 1 छक्का शामिल था। 24 वर्षींय प्रतिका को उनकी उत्कृष्ट बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, तो वहीं आयरलैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाली प्रतिका को प्लेयर ऑफ दम मैच के खिताब से भी नवाजा गया। इस धाकड़ बल्लेबाज ने तीन मैच की सीरीज में 310 रन बनाए थे।
131 पर सिमटी आयरलैंड
कप्तान स्मृति मंधावा, प्रतिका रावल का शतक और ऋचा घोष के अर्धशतक की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 435 का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। यह भारतीय टीम (महिला और पुरुष दोनों में) का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर है, इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने वनडे में 418 रन बनाए थे, जो कि सर्वाधिक स्कोर एकदिवसीय में था.
लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर नया कीर्तिमान दर्ज किया है। 436 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरिश टीम (INDW vs IREW) के बल्लेबाज भारत के गेंदबाजों के सामने अधिक समय तक टिक तक नहीं पाए और 31.4 ओवर में महज 131 रन बनाकर ढेर हो गए।
भारत (INDW vs IREW) की ओर से दीप्ति शर्मा ने 3, तनुजा कंवर ने 2 और तितास साधु, सयाली सतघारे और मीनू मानी ने 1-1 विकेट हासिल किया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 304 रन से जीत लिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की यह वनडे में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने 249 रन आयरलैंड को ही पोटचेफस्ट्रूम में 2017 में शिकस्त दी थी।
ये भी पढ़ें- सालों से इग्नोर हो रहे इस खिलाड़ी की साल 2025 आते ही चमक उठी किस्मत, विराट कोहली की जगह लेने को हुआ तैयार
ये भी पढ़ें- 6,6,6,4,4,4... हमेशा फ्लॉप होने वाले केएस भरत ने विजय हजारे में उड़ाया गर्दा, 335 रन जड़कर की सबकी बोलती बंद