6,6,6,4,4,4... हमेशा फ्लॉप होने वाले केएस भरत ने विजय हजारे में उड़ाया गर्दा, 335 रन जड़कर की सबकी बोलती बंद

भारतीय टीम से बाहर चल रहे केएस भरत (KS Bharat) इस समय विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में जमकर गर्दा उड़ा रहे हैं। वह अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 335 रन ठोक चुके हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
KS Bharat Batting

KS Bharat: विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को लगातार मौके मिलने के बावजूद वह भारतीय टीम में अपनी जगह स्थापित करने में असफल रहे। 7 टेस्ट में वह सिर्फ 20.09 की औसत से ही बना सके थे। भरत (KS Bharat) ने भारत के लिए अंतिम टेस्ट मैच फरवरी इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन भारत में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में केएस भरत (KS Bharat) का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है। वह इस घरेलू प्रतियोगिता में 335 रन जड़कर चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक दिया है। 

भारत के लिए नहीं खेल सके उपयोगी पारीKS Bharat

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी और ऋद्दिमान साहा के खराब फॉर्म के बाद बीसीसीआई ने केएस भरत (KS Bharat) में दांव खेला और उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका दिया, लेकिन वह भारत के लिए कोई कमाल नहीं दिखा पाए। विकेटकीपिंग में भरत का प्रदर्शन अच्छा रहा था, लेकिन बल्ले से वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।

31 वर्षीय भरत ने भारत के लिए कुल 7 टेस्ट की 12 पारियों में 20.09 की मामूली औसत के साथ 221 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 44 रन था। बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित होने के बाद भरत (KS Bharat) को इंग्लैंड के खिलाफ बीच सीरीज ड्रॉप कर दिया गया था और उनके स्थान पर ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया।

विजय हजारे में चमके भरत

टीम इंडिया से बाहर होने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा और आंध्र के लिए कई उपयोगी पारियां खेलीं। वह फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र की कप्तानी संभाल रहे हैं और अपनी टीम के लिए लगातार कप्तानी पारियां खेल रहे हैं। भरत (KS Bharat) इस वनडे प्रतियोगिता में आंध्र के लिए सात मैचों में 67 की औसत से 335 रन बना चुके हैं।

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 109.83 का रहा, जबकि उनके बल्ले से 42 चौके और 11 सिक्स भी देखने को मिले। घरेलू क्रिकेट में भरत जमकर गर्दा उड़ा रहे हैं वह अपनी टीम के लिए लगातार बेहतरीन पारियां खेलकर अपना अहम योगदान दे रहे हैं। अगर उनका प्रदर्शन आगे भी जारी रहा तो वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। 

भरत का करियर

केएस भरत (KS Bharat) ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था, जिसके बाद से उन्होंने भारत के लिए कुल 7 मैच खेले हैं, लेकिन वह इस दौरान सिर्फ 221 रन ही बना सके। केएस आंध्र के लिए 103 प्रथम श्रेणी मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 36.38 की औसत के साथ 5531 रन बनाए हैं, तो वहीं लिस्ट ए में 76 मैच खेलने वाले केएस भरत के नाम 2502 रन दर्ज है। प्रथम श्रेणी में विकेटकीपिंग करते हुए भरत कुल 345 कैच लपक चुके हैं तो उनके नाम 41 स्टंपिंग भी दर्ज है।

ये भी पढ़ें- जनवरी में न्यूजीलैंड से होने वाली ODI सीरीज के लिए टीम आई सामने, भारत को मिला नया कप्तान, एक साथ 5 विकेटकीपर शामिल

ये भी पढ़ें- करुण नायर समेत घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले इन 3 खिलाड़ियों को टेस्ट में मौका, BGT जीतने वाला लिस्ट में शामिल

team india KS Bharat Vijay Hazare Trophy