/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/15/ZGhKlOoOqmiXVAoAjQrJ.png)
Karun Nair: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम को करारी हार सामना करना पड़ा था। पहला टेस्ट जीतने के बाद बाकी के चार मुकाबलों में टीम इंडिया बैक-फुट ही दिखाई दी थी। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
घरेलू क्रिकेट में तहलका मचाने वाले करुण नायर (Karun Nair) को आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। वह करीब 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में नायर 664 की शानदार औसत के साथ रन बना रहे हैं, जिसके बाद बीसीसीआई आधिकारियों की नजरें भी करुण के आगामी प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं।
करुण ने घरेलू क्रिकेट में मचाया कोहराम/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/15/wM0rbCMEN2k86hIK8WQz.png)
8 साल से भी अधिक समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे करुण नायर (Karun Nair) का प्रदर्शन घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का रहा है। विदर्भ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में कोहराम मचा रखा है। घरेलू प्रतियोगिताओं में वह गेंदबाजों से खिलवाड़ करते दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद बीसीसीआई की नजरें भी करुण (Karun Nair) के प्रदर्शन पर टिक गई है। वह विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 664 की अद्भुत औसत के साथ 664 रन बना चुके हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 7 मैच की 6 पारियों में 5 शतक निकले हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 163 रन का रहा। करुण (Karun Nair) के अविश्वसनीय आंकड़ों को देखने के बाद उनकी टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी पूरी तरह से तय मानी जा रही है। वह इंग्लैंड के खिलाफ जून 2025 से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से टीम में दोबारा वापसी कर सकते हैं।
मयंक-अभिमन्यु की वापसी संभव
घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहे मयंक अग्रवाल दोबारा टीम इंडिया की सफेद जर्सी में खेलते दिखाई दे सकते हैं। कर्नाटक की ओर से घरेलू टूर्नामेंट खेल रहे मयंक ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में कुल 8 मैचों में 123.80 की जबरदस्त औसत के साथ 619 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 1 अर्धशतक निकला है। मयंक के आंकड़ों के अनुसार उनका चयन भी इंग्लैंड दौरे के लिए किया जा सकता है। मयंक के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन भी इंग्लैंड दौरे पर डेब्यू कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुने गए अभिमन्यु ईश्वरन को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन स्वदेश लौटते ही उन्होंने बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। हरियाणा के विरुद्ध 9 जनवरी को खेले गए मैच में अभिमन्यु महज 10 रन ही बना सके, लेकिन उनके पास रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में दमदार प्रदर्शन करने का बेहतरीन मौका होगा। अगर वह रेड बॉल प्रथम श्रेणी मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन करते हैं तो उनका इंग्लैंड में डेब्यू मैच खेलना पक्का हो जाएगा।
मयंक जीत चुके हैं 2 BGT सीरीज
मयंक अग्रवाल भारत के लिए दो बार बीजीटी यानी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में जीत चुके हैं। वह BGT 2018-19 और BGT 2020-21 में टीम इंडिया के दल का हिस्सा रहे थे। BGT 2018-19 में भारत ने सीरीज को 2-1 से जीता था, इसमें मयंक ने 2 टेस्ट की तीन पारियों में 65 की औसत के साथ 195 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे। जबकि BGT 2020-21 में भारत ने सीरीज को 2-1 से ही जीता था, इस दौरान मयंक कुछ ज्यादा योगदान नहीं दे सके और 3 टेस्ट की 6 पारियों में वह सिर्फ 78 रन ही बनाने में सफल रहे। लेकिन वह दोनों बार टीम इंडिया के दल का हिस्सा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- खतरे में गौतम गंभीर की नौकरी, ये दिन टीम इंडिया के साथ हो सकता है आखिरी, BCCI लेने वाली है बड़ा एक्शन
ये भी पढ़ें- इस फ्लॉप खिलाड़ी के चक्कर में चढ़ रही है ईशान किशन समेत इन 3 खिलाड़ियों की बलि, मैदान पर मचा देते हैं खलबली